23.1 C
Ranchi
Advertisement

श्रेयस अय्यर की हुंकार; ‘यही माइंडसेट…’, प्रियांश आर्या का हवाला और सभी टीमों को चेतावनी

IPL 2025 CSK vs PBKS: आईपीएल 2025 के 21वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की. प्रियांश आर्या ने 42 गेंदों में 102 रन ठोकते हुए सिर्फ 39 गेंदों में शतक पूरा किया और सबसे तेज भारतीय सेंचुरी में दूसरे नंबर पर पहुंचे।. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 रन बनाए और 18 रन से मैच जीत लिया. कप्तान श्रेयस अय्यर ने प्रियांश की पारी को आईपीएल की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक बताया. Shreyas Iyer Statement after match.

IPL 2025 Shreyas Iyer Statement after CSK vs PBKS match: आईपीएल 2025 के 21वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने धमाकेदार जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए, इसमें सबसे बड़ा योगदान ओपनर प्रियांश आर्या का रहा. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए केवल 42 गेंदों पर ही 7 चौके और 9 छक्के की सहायता से 102 रन की पारी खेली. वे सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीयों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, उन्होंने अपनी सेंचुरी केवल 39 गेंदों पर ही हासिल कर ली थी. पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पर मिली जीत के बाद पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने प्रियांश आर्या (Priyansh Arya) की शतकीय पारी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि यह पारी आईपीएल में अब तक की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक थी और टीम अपनी आक्रामक शैली को आगे भी जारी रखेगी. Chennai Super Kings vs Punjab Kings.

श्रेयस ने कहा, “हम इसी टेम्पलेट के साथ खेलते रहेंगे, चाहे मैदान कोई भी हो. हमारे पास पावर-हिटर्स की अच्छी लाइनअप है और प्रियांश की बल्लेबाजी देखना शानदार अनुभव था. ये ‘आउट ऑफ द वर्ल्ड’ पारी थी. पिछले मैच में जब मैंने उससे बात की थी तो वो जॉफ्रा आर्चर के सामने थोड़ा हिचकिचा रहा था, लेकिन आज उसने अपने इंस्टिंक्ट पर भरोसा किया और बेझिझक खेला, यही माइंडसेट मैं पूरी टीम में देखना चाहता हूं.” Priyansh Arya Century

चहल को देर से गेंदबाजी क्यों दी?

इसी मैच में युजवेंद्र चहल को गेंदबाजी के लिए सबसे अंतिम में भेजा गया. जब युजवेंद्र चहल को गेंदबाजी से रोके जाने पर सवाल हुआ, तो अय्यर ने कहा, “यह एक रणनीतिक फैसला था क्योंकि शिवम दुबे और कॉनवे सेट हो चुके थे. हम जानते हैं कि युजी कितने खतरनाक हो सकते हैं, लेकिन हमें लगा कि तेज गेंदबाजों के साथ जाना बेहतर होगा. हमने दुबे के खिलाफ पेस अटैक को थोड़ी देर से लाया लेकिन आखिर में यह फैसला सही साबित हुआ.”

अभी हम अपना बेस्ट नहीं खेले- अय्यर

शानदार जीत के बावजूद अय्यर अपनी टीम की क्षमताओं से अभी और उम्मीद कर रहे हैं. अंत में अय्यर ने कहा, “हमने अब तक अपना बेस्ट गेम नहीं खेला है. अभी भी खिलाड़ियों में थोड़ी नर्वसनेस दिखती है. हमें फील्डिंग में सुधार करना होगा और ग्रुप कैचिंग सेशन्स की जरूरत है, लेकिन जीत हमारी हुई और हमें पॉजिटिव्स पर फोकस करना है.”

CSK vs PBKS मैच का हाल

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 219/6 का मजबूत स्कोर खड़ा किया. एक समय 83/5 पर लड़खड़ाने के बाद प्रियांश आर्य (103 रन), शशांक सिंह (नाबाद 52) और मार्को यानसेन (नाबाद 34) ने शानदार पारियां खेलीं. प्रियांश और शशांक के बीच 71 और फिर शशांक-यानसेन के बीच 65 रन की साझेदारी हुई. चेन्नई के लिए खलील अहमद और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट लिए.

जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 201/5 रन ही बना सकी. डेवोन कॉनवे (69), शिवम दुबे (42) और एमएस धोनी (27*) ने कोशिश की लेकिन टीम जीत से चूक गई. पंजाब के लिए लोकी फर्ग्यूसन ने दो विकेट लिए. प्रियांश को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. पंजाब अब तीन जीत के साथ चौथे और चेन्नई चार हार के साथ नौवें स्थान पर है.

अब मैक्सवेल पर लगा लाखों का जुर्माना, CSK vs PBKS मैच में इस गलती का मिली सजा

हार पर हार! CSK ने फिर गंवाया मैच, पिछले 4 मैचों से कहां हो रही चूक? कप्तान गायकवाड़ ने बताया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel