मैच के बाद अय्यर ने कहा, “शब्दों में बयां करना मुश्किल है. मैं बस अपनी इंस्टिंक्ट पर भरोसा कर रहा था. गेंद थोड़ी टर्न हो रही थी, तो मैंने युजी (चहल) से कहा कि अपनी सांसों पर नियंत्रण रखो. हमें आक्रामक रहना था और सही खिलाड़ी सही जगह पर थे. ऐसी जीतें हमेशा खास होती हैं.” उन्होंने पिच के उछाल को लेकर भी अहम बात कही. अय्यर बोले, “जब मैं बल्लेबाजी करने उतरा तो मुझे दो गेंदें मिलीं, एक नीची रही और दूसरी बल्ले के निचले हिस्से से लगी. बल्लेबाजों को स्वीप करने में दिक्कत हो रही थी. पिच पर उछाल असमान था. हमें पता था कि इस पिच पर क्या करना है और गेंदबाजों को उसी हिसाब से निर्देश दिए. उन्होंने बेहतरीन तरीके से उसे अंजाम दिया.”
शुरुआत के दो विकेट और युजवेंद्र चहल- टर्निंग पॉइंट
उन्होंने आगे कहा, “शुरुआत में दो ओवरों में दो विकेट मिलना हमारे लिए टर्निंग पॉइंट था. फिर युजी आए और जब उन्होंने गेंद को टर्न कराया, तो हमें लगा कि अब हम आक्रामक फील्ड लगाकर विपक्षी बल्लेबाजों को दबाव में ला सकते हैं. यही हुआ और खेल हमारी ओर मुड़ गया. इस जीत से हमें जरूर आत्मविश्वास मिला है, लेकिन हमें इससे ज्यादा उत्साहित नहीं होना है. जरूरी है कि हम इस जीत से सकारात्मक चीजें लें और अगले मैच में पहले ही गेंद से अच्छा प्रदर्शन करें.”
चहल के अहम मौके पर दो विकेट
कोलकाता एक समय पर काफी आरामदायक स्थिति में था. वह 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाकर खेल रहा था, लेकिन उसके बाद चहल ने कप्तान अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी के दो विकेट अपने दो ओवर में ही निकाल दिए. इसके बाद तो केकेआर के विकेटों का पतझड़ ही आ गया और वह 95 रन पर ही ऑलआउट हो गया.
अय्यर के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड
इस जीत ने अय्यर की किस्मत का भी दिलचस्प मोड़ दिखाया. पिछले सीजन में वे कोलकाता के कप्तान थे जब पंजाब ने 262 रनों का रिकॉर्ड लक्ष्य चेज किया था, जो टी20 इतिहास की सबसे बड़ी सफल रनचेज थी. अब वही अय्यर मुल्लांपुर में पंजाब के कप्तान के रूप में सबसे छोटे स्कोर को सफलतापूर्वक डिफेंड करने के बाद इतिहास रच दिया.
PBKS vs KKR मैच का हाल
इस मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और प्रियांश आर्य (12 गेंद में 22 रन) और प्रभसिमरन सिंह (15 गेंद में 30 रन) ने विस्फोटक शुरुआत दी. लेकिन हर्षित राणा (3/25) और रामंदीप सिंह की शानदार फील्डिंग की बदौलत पावरप्ले में ही पंजाब की टीम 54/4 हो गई. इसके बाद सुनील नरेन (2/14) और वरुण चक्रवर्ती (2/21) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पंजाब को 15.3 ओवर में 111 रन पर समेट दिया. जवाब में केकेआर की शुरुआत तो ठीक रही, लेकिन युजवेंद्र चहल (4/28) और मार्को यानसेन (3/17) की घातक गेंदबाजी के सामने उनकी टीम 95 रन पर सिमट गई और मैच 16 रन से हार गई. इस जीत के साथ पंजाब किंग्स आठ अंकों के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर है, जबकि केकेआर छह अंकों के साथ छठे स्थान पर खिसक गया है.
युजवेंद्र चहल ने रचा नया IPL इतिहास, सुनील नरेन की बराबरी कर हासिल किया ये बड़ा मुकाम
अजिंक्य रहाणे ने रिव्यू क्यों नहीं लिया? कम स्कोर के बावजूद मिली हार में कहां हुई चूक? KKR कप्तान ने खुद बताया
अमेरिका के इस शहर में होंगे 2028 ओलंपिक के क्रिकेट मुकाबले, ICC ने की घोषणा