IPL 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण 7 मई को आईपीएल 2025 (IPL 2025) अस्थाई रूप से स्थगित कर दिया गया था. अब जब दोनों देशों ने सीजफायर की घोषणा की तो आईपीएल नये कार्यक्रम के साथ दुबारा शुरू हुआ है. 17 मई दिन शुक्रवार को बारिश की वजह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मैच रद्द करना पड़ा. शनिवार को पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच डबल हेडर का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उन्होंने टॉस के बाद प्रेजेंटेशन में भारतीय सेना की जमकर तारीफ की और कहा कि उनकी वजह से ही हम आज सुरक्षित माहौल में दुबारा खेलने के लिए तैयार हैं. Shreyas Iyer salutes Indian Army says we are safe because of them
आईपीएल में ब्रेक पर श्रेयस ने कही ये बात
टॉस जीतने पर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भारतीय सेना की तारीफ करते हुए कहा कि आज उन्ही के कारण यह खेल खेलना मुमकिन है. सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज आईपीएल का 59वां मैच खेला जा रहा है. यह मैच 10 दिन के लंबे ब्रेक के बाद हो रहा है. टॉस जीतने पर जब श्रेयस से पूछा गया कि उनके लिए यह अवकाश कैसा रहा तो उन्होंने कहा, ‘सच बोला जाए तो, हम मैदान पर रहना याद कर रहे थे और अवश्य ही हम सब वापस आए. हम बहुत ही जोश में है की हमें खेलना का यह अवसर मिला और ना खेल पाने का कोई बहाना नहीं. हम सबकी सोच काफी ज्यादा मजबूत है. हम बस कोशिश कर रहे है कि हम उन अवसरों का सबसे बेहतरीन इस्तेमाल करे जो हमें दिए गए है.’
🚨 Toss 🚨@PunjabKingsIPL won the toss and elected to bat against @rajasthanroyals
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2025
Updates ▶️ https://t.co/HTpvGew6ef #TATAIPL | #RRvPBKS pic.twitter.com/IHU5EGRfAK
ऑपरेशन सिंदूर में आतंकवादी ठिकाने तबाह
भारतीय सेना का समर्थन करते हुए श्रेयस ने कहा, ‘भारतीय सेना की हम प्रशंसा करना चाहेंगे जिन्होंने देश के लिए काम किया और यह सुनिश्चित किया है कि हम सभी किसी परेशानी में ना हो.’ 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तान से आए आतंकवादी ने हमला किया, जिसमें एक नेपाली नागरिक सहित 26 सैलानियों की हत्या कर दी गई. भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पीओके और पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर हमले किए और उन्हें नेस्तनाबूत कर दिया. भारत सरकार ने इस कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया. भारत की कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के शहरों और सैन्य ठिकानों पर ड्रोन हमले किए, जिसे हमारे बहादूर जवानों ने पूरी तरह नाकाम कर दिया.
विदेशी खिलाड़ी अपने वतन लौटे
आईपीएल स्थगित होने के बाद लगभग सभी विदेशी खिलाड़ी अपने वतन लौट गए. उनमें से कुछ तो वापस आए हैं, लेकिन अधिकतर अपने राष्ट्रीय कर्तव्यों के कारण आईपीएल से बाहर होने का फैसला किया. आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबले पहले 25 मई को खेला जाना था, लेकिन बीच में स्थगित होने के कारण यह अब 3 जून को खेला जाएगा. ऐसे में आईसीसी ने भी अपनी विंडो खोल दी है और देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज शुरू हो गए हैं. ऐसे में कई फ्रेंचाइजी ने कुछ नये खिलाड़ियों को मौका दिया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मिशेल ओवेन, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी.
रिपोर्ट: ऋषिका पोद्दार