‘हम यहां हर तरह…’ पंजाब की जीत से गदगद श्रेयस अय्यर, तीन खिलाड़ियों को दिया पूरा क्रेडिट

IPL 2025 RCB vs PBKS, Shreyas Iyer Statement Post Match: रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 के 34वें मुकाबले में किंग्स ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. बारिश से बाधित मैच में बंगलुरु के 95 रन के जवाब में पंजाब ने 98 रन बनाकर मैच जीत लिया. इस जीत के बाद कप्तान पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी रणनीति और टीम के योगदान पर चर्चा की.

By Anant Narayan Shukla | April 19, 2025 6:56 AM
an image

IPL 2025 RCB vs PBKS, Shreyas Iyer Statement Post Match: पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान श्रेयस अय्यर अपनी टीम द्वारा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ वर्षा से बाधित मुकाबले में मिली शानदार जीत से काफी खुश नजर आए. बेंगलुरु में खेले गए इस मुकाबले में बारिश के चलते मैच को 14 ओवर प्रति पारी कर दिया गया था. PBKS ने पहले RCB को 95 रन पर रोकने के बाद लक्ष्य को 12.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया, जिसमें गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन और निहाल वढ़ेरा की सूझबूझ भरी पारी का अहम योगदान रहा. मैच के बाद पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टीम और अपने डिसीजन पर बात रखी. 

पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में श्रेयस अय्यर ने टी20 क्रिकेट की अनिश्चितताओं की सराहना करते हुए कहा, “जीवन में विविधता ही मजा है और यहां हम हर तरह के मैच खेलने का अनुभव लेने आए हैं. यह एक बेहतरीन चुनौती है.” अय्यर ने मैच के दौरान लिए गए फैसलों को लेकर कहा कि ज्यादातर फैसले उन्होंने अपने सहज निर्णयों के आधार पर लिए. उन्होंने कहा, “सच कहूं तो ज्यादा सोच-विचार नहीं था, मैं सिर्फ सहज रूप से फैसले ले रहा था. मैं नहीं चाहता था कि नए बल्लेबाज आकर सेट हो जाएं. यान्सेन को काफी उछाल मिल रही थी और वह खतरनाक गेंदबाजी कर रहा था,” 

यान्सेन और अर्शदीप की धारदार गेंदबाजी ने आगे रखा

मार्को यान्सेन ने वाकई मैच में अहम भूमिका निभाई और 2 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट लिए, पिच की बाउंस का फायदा उठाते हुए. PBKS के कप्तान ने अपने गेंदबाजों की परिस्थितियों के अनुसार तेजी से ढलने की क्षमता की भी तारीफ की. अय्यर ने कहा, “सच कहूं तो हमें नहीं पता था कि पिच कैसे खेलेगी, लेकिन गेंदबाजों ने खुद को जल्दी ढाल लिया. मैंने अर्शदीप से बात की, उसने कहा कि हार्ड लेंथ की गेंदों को मारना मुश्किल हो रहा है. यही चर्चा मैदान पर हो रही थी और उन्होंने इसे शानदार तरीके से अंजाम दिया.” 

नेहाल और युजवेंद्र ने शानदार खेल दिखाया

एक समय पर 54 रन पर ही 4 विकेट खो चुकी पंजाब के लिए निहाल वढ़ेरा ने 19 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई, जिसके लिए अय्यर ने उनकी विशेष सराहना की. अय्यर ने कहा, “उनका अप्रोच आज कमाल का था.” अय्यर ने अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल की भी तारीफ की, जिन्होंने 2 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट झटके. उन्होंने कहा, “मैंने व्यक्तिगत रूप से उनसे बात की और कहा कि आप मैच-विनर हैं और आपको हमें ज्यादा से ज्यादा विकेट दिलाने हैं. उनमें वापसी करने की काबिलियत है और वह आईपीएल के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं.” 

RCB vs PBKS मैच का हाल

बारिश से बाधित मैच की बात करें तो, पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उनका निर्णय सही साबित हुआ, जब आरसीबी के फिल सॉल्ट, विराट कोहली, लिविंग्सटोन समेत टॉप 7  बल्लेबाज 42 रन पर ही विकेट गंवाकर चलते बने. अंत में टिम डेविड ने जुझारू पारी खेलते हुए आरसीबी का स्कोर 95 रन तक पहुंचाया. इस छोटे से स्कोर को पंजाब ने 12.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. इस जीत के साथ पंजाब ने पॉइंट्स टेबल में छलांग लगाते हुए दूसरा स्थान कब्जा लिया. अब 7 मैचों में 5 जीत के साथ उसके 10 पॉइंट हैं और प्लेऑफ की रेस में वह आगे बढ़ चुका है.  

घर में तीसरा मैच गंवाने के बाद टीम पर भड़के पाटीदार, इन कारणों को जल्द सुधारने पर दिया जोर

बिना पलक झपकाए, बिना हिले, रोहित को एकटक निहारते रहे ट्रैविस हेड, आखिर ऐसा क्या हुआ था?

राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, 18 करोड़ का खिलाड़ी LSG के खिलाफ मुकाबले से हो सकता है बाहर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version