IPL 2025 Shreyas Iyer Kissed by Ness Wadia: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के क्वालिफायर-2 में शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल का टिकट कटा ही लिया. मुंबई इंडियंस के 203 रन के जवाब में किंग्स ने 19 ओवर में ही 207 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए. 11 साल बाद पहली बार पंजाब किंग्स आईपीएल फाइनल में पहुंची है.2014 के बाद यह पहली बार था जब पंजाब प्लेऑफ में पहुंची और श्रेयस अय्यर की अगुआई में टीम ने इस मौके को पूरी तरह भुनाया. अब उनका सामना फाइनल में आरसीबी से होगा. आरसीबी और पंजाब के पास पहली बार खिताब जीतने का मौका है.
पंजाब किंग्स के इतिहास में दूसरी बार आईपीएल फाइनल में पहुंचने की खुशी में किए गए जश्न के कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें कप्तान श्रेयस अय्यर को टीम के मालिकों के साथ केक काटते हुए देखा गया. मुंबई के खिलाफ क्वालिफायर में श्रेयस अय्यर ने नाबाद 87 रन (41 गेंद) की कप्तानी पारी खेली. इस जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में हुई खुशी के पलों में अय्यर ने टीम के मालिक नेस वाडिया के साथ केक काटा. वाडिया ने अय्यर को केक खिलाया और गाल पर किस कर बधाई दी. हालांकि इसके बाद कैमरे ने जो पल कैद किया, उसने कई फैंस का ध्यान खींचा.
हालांकि एकदम गंभीर दिखे श्रेयस अय्यर को शायद ये अच्छा नहीं लगा. उन्होंने कुछ कहा तो नहीं, लेकिन कुछ देर बाद अपने चेहरे से वह निशान पोंछा और चुपचाप आगे बढ़ गए. ऐसा लगा जैसे उनका पूरा फोकस अब फाइनल की तैयारी पर हो. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Ness Wadia kissed Iyer on the cheek but he Swiped it off with a Napkin 😭😭😂🤣 pic.twitter.com/KWSZrRty5J
— Sukham 𝕏 (@LionsDenPBKS) June 2, 2025
श्रेयस अय्यर ने कब्जाए ढेरों रिकॉर्ड
पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलने के बाद आईपीएल में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. श्रेयस अय्यर की पारी को आईपीएल प्लेऑफ इतिहास की सबसे शानदार पारियों में गिना जा रहा है. उनकी 87* रन की पारी आईपीएल प्लेऑफ इतिहास में कप्तान के रूप में दूसरी सबसे बड़ी पारी है. पहले स्थान पर डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 2016 में SRH के लिए गुजरात लॉयंस के खिलाफ नाबाद 93 रन बनाए थे. अय्यर ने नाबाद 87* रन की पारी में 5 चौके और 8 छक्के लगाते हुए 212.20 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की.
आईपीएल में कप्तान के तौर 50वीं जीत
यह जीत अय्यर के लिए बतौर कप्तान आईपीएल में 50वीं जीत थी. वे एमएस धोनी, रोहित शर्मा, विराट कोहली और गौतम गंभीर के बाद यह मुकाम हासिल करने वाले सिर्फ पांचवें कप्तान बन गए हैं. अब तक अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स (DC), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) की कप्तानी करते हुए कुल 86 मैचों में से 50 जीते हैं (जिसमें दो टाई से जीत शामिल है), 34 हारे हैं और दो मैच बिना नतीजे रहे हैं.
आईपीएल के इतिहास में 50 या उससे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले केवल चार और कप्तान हैं. एमएस धोनी (CSK और RPSG के लिए 235 मैचों में 136 जीत), रोहित शर्मा (MI के लिए 158 मैचों में 87 जीत), विराट कोहली (RCB के लिए 143 मैचों में 66 जीत) और गौतम गंभीर (DC और KKR के लिए 129 मैचों में 71 जीत).
तीन टीमों को फाइनल में पहुंचाने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान
इस सीजन में अब तक अय्यर ने 16 पारियों में 54.81 की औसत और 175.80 की स्ट्राइक रेट से 603 रन बनाए हैं, जिसमें छह अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 97* है और वे वर्तमान में छठे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वे दुनिया के अकेले कप्तान हैं, जिनके नाम पर तीन टीमों को फाइनल में पहुंचाने का रिकॉर्ड हो. उन्होंने 2020 में दिल्ली कैपिटल्स को, फिर 2024 में केकेआर को चैंपियन बनाया और अब वे पंजाब किंग्स को फाइनल तक ले आए हैं.
WTC 2025 Final से पहले साउथ अफ्रीका ने चली चाल, सबसे ज्यादा कंगारू विकेट लेने वाले को टीम से जोड़ा
Big News: बिकने वाली है कोहली की RCB फ्रेंचाइजी, मालिक ने रखी है इतनी कीमत
RCB पहले ही जीत जाती ट्रॉफी तो नहीं होती मौतें…, कुछ और कहता है गावस्कर का विश्लेषण
RCB पर लग सकता है बैन, बेंगलुरु भगदड़ के बाद बड़े एक्शन की तैयारी में BCCI
‘फाइनल तक पिता ने मुझसे बात नहीं की’, श्रेयस की डांट के बाद शशांक सिंह के साथ जो हुआ