GT की हार पर आशीष नेहरा के बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल, शुभमन गिल की बहन भी हुईं इमोशनल, वीडियो
IPL 2025 Eliminator GT vs MI: आईपीएल 2025 एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस को मुंबई इंडियंस से 20 रन की हार झेलनी पड़ी, जिससे उनका सफर समाप्त हो गया. पूरे सीजन टॉप पर रहने के बावजूद दो अहम मुकाबलों में हार ने टीम को बाहर का रास्ता दिखा दिया. हार के बाद मैदान से लेकर डगआउट तक निराशा का माहौल था, राशिद खान शांत थे, तो तेवतिया हताश नजर आए. वहीं मैदान के बाहर आशीष नेहरा के बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था.
By Anant Narayan Shukla | May 31, 2025 1:38 PM
IPL 2025 Eliminator GT vs MI: आईपीएल नॉकआउट मुकाबले की क्रूरता है ही है कि जहां पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन भी कुछ मैचों की चूक से सारा सफर समाप्त हो जाता है. न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस का आईपीएल 2025 सफर बेहद इमोशनल मोड़ पर समाप्त हुआ. अंत तक टॉप में रही गुजरात टाइटंस को दो मैचों में मिली दो हार ने उसे एलिमिनेटर खेलने पर मजबूर कर दिया. अहम मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 20 रनों से हरा दिया. इस हार के बाद पूरी टीम में निराशा का भाव था. न सिर्फ खिलाड़ी, बल्कि टीम के फैमिली मेंबर्स और फैंस को भी झकझोर कर रख दिया, मैदान में राशिद खान एकदम शांत थे, तो राहुल तेवतिया अपने माथे पर हाथ रखकर हताश नजर आए. हालांकि जितना गम मैदान के अंदर था, उतना ही यह पवेलियन में भी दिखा.
मैच के बाद दर्शक दीर्घा में इमोशंस उभरकर सामने आए. गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा के बेटे और बेटी अपने पिता की टीम को सपोर्ट करने मैदान में पहुंचे थे. हालांकि मैच में हार के बाद दोनों बच्चों की आंखों से आंसू थम नहीं रहे थे. कैमरे ने उन मासूम चेहरों को कैद किया, जो इस हार को दिल से महसूस कर रहे थे. पहले नेहरा के छोटे बेटे निराशा में भरे दिखे उसके बाद तीनों भाई बहन की आंखों में आंसू आ गए. हालांकि इस मौक पर शुभमन गिल की बहन शहनील गिल भी स्टैंड्स में मौजूद थीं. वे भी आशीष नेहरा की बेटी को चुप कराने की कोशिश कर रही थीं हालांकि इस मौके पर वो खुद भी भावुक नजर आईं. इस इमोशनल मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (Ashish Nehra Kids and Shubman Gill Sister Emotional after GT lost IPL 2025 Eliminator vs MI.)
वहीं इस मैच की बात करें तो मुंबई के लिए रोहित शर्मा (81 रन) और जॉनी बेयरस्टो (47 रन) ने तेज शुरुआत दिलाई और टीम को 228 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया. जवाब में साई सुदर्शन की 49 गेंद पर 10 चौके और 1 छक्के की 80 रनों की धुआंधार पारी भी गुजरात को जीत तक नहीं पहुंचा सकी और टीम 208 रन तक ही सिमट गई. यह लगातार गुजरात की तीसरी हार थी सीएसके और एलएसजी के खिलाफ पिछले दो मुकाबलों में हार के बाद एलिमिनेटर में मिली शिकस्त ने उनके अभियान पर विराम लगा दिया.