IPL 2025 SRH vs DC: मिशेल स्टार्क और कुलदीप यादव की धारदार गेंदबाजी के बाद फाफ डुप्लेसी के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मैच नंबर 10 में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया है. दिल्ली की यह दो मैच में लगातार दूसरी जीत की. सनराइजर्स के 164 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने डुप्लेसी (50 रन, 27 गेंद, 3 चौके, 3 छक्के) और जैक फ्रेजर मैकगर्क (38 रन) के बीच पहले विकेट की 81 रन की साझेदारी से 16 ओवर में तीन विकेट पर 166 रन बनाकर आसान जीत हासिल की. अभिषेक पोरेल (नाबाद 34, 18 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) और ट्रिस्टन स्टब्स (21 रन, 14 गेंद, तीन चौके) ने चौथे विकेट के लिए 51 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.
मिशेल स्टार्क ने की करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
स्टार्क ने इससे पहले करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 35 रन देकर 5 विकेट चटकाए. जबकि कुलदीप ने 22 रन देकर तीन विकेट लिए. सनराइजर्स की टीम 18.4 ओवर में 163 रन पर सिमट गई. सनराइजर्स ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और सिर्फ अनिकेत वर्मा (74 रन, 41 गेंद, छह छक्के, पांच चौके) और हेनरिच क्लासेन (32) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी भी की. इन दोनों के अलावा ट्रेविस हेड (22 रन) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को डुप्लेसी और फ्रेजर मैकगर्क ने पावर प्ले में 52 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई.
A Delightful Win 🎊@DelhiCapitals continue their winning run in #TATAIPL 2025 with an all round performance against #SRH 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/L4vEDKzthJ#DCvSRH pic.twitter.com/4rpc60cT9j
कमिंस को भी नही बख्शा डुप्लेसी ने
फ्रेजर मैकगर्क ने अभिषेक शर्मा पर छक्का जड़ा जबकि डुप्लेसी ने मोहम्मद शमी की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा. डुप्लेसी ने शमी पर इसके बाद एक और छक्का जड़ा. फ्रेजर मैकगर्क आठ रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर अनिकेत मिड ऑफ पर उनका मुश्किल कैच पकड़ने में नाकाम रहे. डुप्लेसी ने कमिंस की लगातार गेंदों पर भी चौका और छक्का मारा. उन्होंने हर्षल पटेल की गेंद पर एक रन के साथ 26 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन फिर 10वें ओवर में जीशान अंसारी की गेंद पर वियान मुल्डर को कैच दे बैठे.
पोरेल ने छक्का लगाकर दिलाई दिल्ली को जीत
फ्रेजर मैकगर्क ने जीशान के इसी ओवर में लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का मारा लेकिन अगली गेंद वापस गेंदबाज के हाथों में खेल गए. उन्होंने 32 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के मारे. लोकेश राहुल (15) ने शमी पर दो चौकों और एक छक्के के साथ 11वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया लेकिन अगले ओवर में जीशान की गेंद पर बोल्ड हो गए जिससे टीम का स्कोर तीन विकेट पर 115 रन हो गया. पोरेल और स्टब्स ने इसके बाद जिम्मेदारी संभाली. पोरेल ने जीशान पर छक्का जड़ा जबकि स्टब्स ने भी मुल्डर पर दो चौके मारे. पोरेल ने मुल्डर पर छक्के के साथ दिल्ली को जीत दिलाई.
सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने किया निराश
इससे पहले पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन सनराइजर्स ने पांचवें ओवर में 37 रन तक ही सलामी बल्लेबाजों हेड, अभिषेक शर्मा (01), ईशान किशन (02) और नीतीश कुमार रेड्डी (00) के विकेट गंवा दिए. हेड ने स्टार्क के पहले ओवर में लगातार दो चौकों से शुरुआत की लेकिन इसी ओवर में अभिषेक रन आउट हो गए.स्टार्क के अगले ओवर में इशान ने बाउंड्री पर स्टब्स को कैच थमाया जबकि एक गेंद बाद नितीश भी दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल को कैच दे बैठे.
ये भी पढ़ें…
IPL के बीच ऑस्ट्रेलिया का बड़ा ऐलान– टीम इंडिया को 21 दिनों में खेलने होंगे 8 मैच
घरेलू टीम का फायदा…, ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई इंडियंस की हार पर गिनाए कारण, कहा- हम इसे बहाने की तरह…
सुदर्शन ने ऑरेंज कैप की रेस में मारी लंबी छलांग, पर्पल कैप पर इस खिलाड़ी का कब्जा