IPL 2025 SRH vs DC: सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज अनिकेत वर्मा ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करके सभी को चौंका दिया. अनिकेत ने 5 चौकों और 6 छक्कों की मदद से सिर्फ 41 गेंदों पर 74 रन बनाए. यह विशुद्ध पावर-हिटिंग का प्रदर्शन था क्योंकि सनराइजर्स के नियमित अंतराल पर विकेट खोने के बावजूद वह अपना स्वाभाविक खेल खेलते रहे. अनिकेत ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच के दौरान 35 रनों की तेज पारी खेलकर पहले ही सुर्खियां बटोर ली थीं, लेकिन रविवार को वह बेहतरीन फॉर्म में दिखे और बड़े बल्लेबाजों के असफल होने के बाद, उनकी पारी सनराइजर्स के लिए और भी खास रही.
मध्य प्रदेश के लिए खेलते हैं अनिकेत वर्मा
अनिकेत वर्मा का जन्म झांसी, उत्तर प्रदेश में हुआ था, लेकिन उन्होंने अपना अधिकांश प्रतिस्पर्धी क्रिकेट मध्य प्रदेश में खेला. यह युवा खिलाड़ी मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में शीर्ष स्कोरर था, जहां उसने भोपाल लेपर्ड्स के लिए सिर्फ 6 मैचों में 273 रन बनाए, जिसमें 41 गेंदों में 123 रन की पारी भी शामिल थी. उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ अंडर-23 स्तर पर 75 गेंदों पर 101 रनों की शानदार पारी भी खेली. हालांकि, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने सिर्फ एक मैच खेला जिसमें वे शून्य पर आउट हो गए.
🆒 Under Pressure 🧊
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2025
Aniket Verma is dealing in just sixes and is closing on his half-century 💪
Updates ▶️ https://t.co/L4vEDKzthJ#TATAIPL | #DCvSRH | @SunRisers pic.twitter.com/8KYjx2O14x
अनिकेत को 30 लाख में सनराइजर्स ने खरीदा था
अनिकेत वर्मा को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 लाख रुपये में खरीदा था. अनिकेत ने एक हिंदी दैनिक से बातचीत में कहा था, ‘मैं हार्दिक पंड्या से मिलना चाहता हूं. मैं उनसे फिटनेस, बैट फ्लो और हिटिंग एबिलिटी के बारे में बात करूंगा. उनके अलावा मैं कोहली से फ्लिक शॉट, रोहित से पुल और पंत से फ्लिक शॉर्ट सीखना चाहूंगा. साथ ही मैं धोनी से धैर्य और कॉमन सेंस के बारे में बात करूंगा. मैं बुमराह से पूछना चाहूंगा कि वह बल्लेबाजों को कैसे पढ़ते हैं. वह इस कला में माहिर हैं.’
𝐒𝐑𝐇 𝐈𝐒 𝐍𝐄𝐕𝐄𝐑 𝐔𝐍𝐃𝐄𝐑 𝐏𝐑𝐄𝐒𝐒𝐔𝐑𝐄! 💪
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 30, 2025
Aniket Goes BIG! SRH always seems to have someone delivering big shots when under pressure 🤩
Watch the LIVE action on JioHotstar ➡ https://t.co/VU1zRx9cWp #IPLonJioStar 👉 #SRHvDC | LIVE NOW on Star Sports 2 & Star… pic.twitter.com/wZuPEuPyi9
अनिकेत की पारी से सभी को चौंकाया
मिशेल स्टार्क ने 35 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि कुलदीप यादव ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए 22 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए. गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के से दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद को 18.4 ओवर में 163 रन पर आउट कर दिया. अनिकेत वर्मा ने 41 गेंदों पर शानदार 74 रन बनाए और हेनरिक क्लासेन (19 गेंदों पर 32 रन) ने शुरुआती पतन के बाद जवाबी हमला किया, लेकिन स्टार्क ने 19वें ओवर में तीन गेंदों पर दो विकेट लेकर पुछल्ले बल्लेबाजों को ढेर कर दिया.
ये भी पढ़ें…
IPL 2025: काव्या मारन को ये दो खिलाड़ी जिता सकते है आईपीएल ट्रॉफी, फैंस ने दी सलाह