23.8 C
Ranchi
Advertisement

SRH vs GT Pitch Report: क्या आज फिर होगा हाईस्कोरिंग मुकाबला? जानें पिच के आंकड़े और मौसम का मिजाज

SRH vs GT Pitch and Weather Report: सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला है, जो कि भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. शुभमन गिल की अगुवाई में GT और पैट कमिंस की अगुवाई में SRH की टीम अपना चौथा मुकाबला खेलेगी.

IPL 2025 SRH vs GT Pitch and Weather Report: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 19वां मुकाबला आज रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला है, जो कि भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. शुभमन गिल की अगुवाई में GT और पैट कमिंस की अगुवाई में SRH की टीम अपना चौथा मुकाबला खेलेगी. अगर अब तक के प्रदर्शन की बात करें कि तो सनराइजर्स ने तीन में से एक मैच जीता है और दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, जबकि गुजरात टाइटन्स ने तीन में से दो मुकाबले अपने नाम किए हैं और सिर्फ एक में हार झेली है. ऐसे में आइए मैच से पहले स्टेडियम की पिच रिपोर्ट के बारे में जानते हैं.

SRH vs GT Pitch Report पिच रिपोर्ट

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच को बल्लेबाज़ों के लिए किसी शानदार माना जाता है. IPL 2025 में अब तक इस मैदान पर दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और दोनों ही हाई-स्कोरिंग रहे हैं. पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 286 रन बनाए थे, जबकि राजस्थान की टीम भी जवाब में 242 रन तक पहुंच गई थी. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दूसरे मैच में, भले ही हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन दोनों टीमों ने 190 रन का आंकड़ा पार किया था. इन आंकड़ों से साफ है कि इस पिच पर आज भी रनों की बारिश देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़ें- GT vs SRH Head to Head Record: शुभमन-कमिंस में कांटे की टक्कर, देखें दोनों टीमों के जीत के आंकड़ें

यह भी पढ़ें- मैच की आखिरी गेंद और रियान पराग ने कर दिया खेल, जीत कर भी जश्न मनाने में क्यों हुई देरी?

IPL में राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम के आंकड़े

  • कुल मैच खेले गए- 79
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 35 (44.30%)
  • लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को जीत मिली- 44 (55.70%)
  • लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक स्कोर- 193/5
  • पहली पारी का औसत स्कोर- 162.69

SRH vs GT Weather Report मौसम का हाल

सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच आज खेले जाने वाले मुकाबले में मौसम पूरी तरह क्रिकेट के अनुकूल रहने वाला है. रविवार, 6 अप्रैल को हैदराबाद का अधिकतम तापमान लगभग 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. AccuWeather की रिपोर्ट के अनुसार, मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे दर्शकों को पूरे 40 ओवर का शानदार क्रिकेट एक्शन देखने को मिलेगा. हालांकि, शाम के वक्त लगभग 26 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और वातावरण में नमी (ह्यूमिडिटी) खिलाड़ियों को थोड़ा परेशान कर सकती है. गर्मी और नमी के बावजूद, मौसम साफ रहेगा और मैदान में खेल के लिहाज़ से कोई रुकावट नहीं आने वाली है.

यह भी पढ़ें- दो मैचों में बदल गया पॉइंट्स टेबल, दिल्ली-राजस्थान ने कर दिया खेल, इस पोजीशन लुढ़क गए CSK, MI और SRH

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel