IPL 2025 SRH vs LSG: सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का मैच गुरुवार को हाई-स्कोरिंग थ्रिलर होने की उम्मीद है. अपना पहला मैच हारने के बाद, ऋषभ पंत की लखनऊ सुपर जायंट्स गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के बल्ले से बेहद आक्रामक रवैये से सावधान रहना होगा. राजस्थान पर बड़ी जीत ने सनराइजर्स को सर्वश्रेष्ठ नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में टॉप पर पहुंचा दिया. पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम प्रतियोगिता में अपना दबदबा बनाए रखना चाहेगी. अब, पूर्व स्टार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अभिषेक शर्मा के शतक की भविष्यवाणी कर दी है.
क्या शतक लगा पाएंगे अभिषेक शर्मा
सनराइजर्स ने अपने नये खिलाड़ी ईशान किशन के शतक और अन्य बड़े बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत आरआर के खिलाफ राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अपने पिछले मैच में 286/6 का स्कोर खड़ा किया. इस तरह की बल्लेबाजी विरोधियों के लिए भयावह हो सकता है. पूर्व एसआरएच खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने भविष्यवाणी की है. वॉर्नर ने एक्स पर लिखा, ‘क्या सनराइजर्स आज रात 300 रन बना पाएंगे? देखना रोमांचक होगा! अभिषेक शर्मा 100 रन बनाएंगे और हेड एक बार फिर 20 गेंदों पर 50 रन बनाएगा.’
ईशान किशन ने एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद
पहले ही मुकाबले में किशन एक मिशन पर लगे हुए दिखाई दिए, जब उन्होंने मुंबई इंडियंस छोड़ने के बाद आईपीएल में अपना पहला शतक लगाया. उन्होंने 47 गेंदों पर नाबाद 106 रन में छह छक्के और 11 चौके लगाए. ऐसी परिस्थितियों में, लखनऊ को स्पष्ट गेंदबाजी योजना बनाने की आवश्यकता होगी. पहले ही एक नया रिकॉर्ड बन चुका है. पहले पांच मैचों में 119 छक्के लग चुके हैं. लखनऊ ने भी अपने पहले मैच में ऐसी ही बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था, हालांकि वह दिल्ली कैपिटल्स से एक विकेट से हार गई.
बाद के ओवरों में लड़खड़ा गई थी लखनऊ की बल्लेबाजी
एलएसजी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने अंतिम आठ ओवरों में छह विकेट गंवाए और केवल 76 रन जोड़े. शुरुआती विकेटों के बावजूद, वे निचले क्रम के आक्रमण का सामना नहीं कर सके और आशुतोष शर्मा के नाबाद 66 रनों की बदौलत दिल्ली की टीम को जीत मिली. लखनऊ के नए कप्तान पंत का टीम के साथ पहला मैच वैसा नहीं रहा, जैसा वे चाहते होंगे. पंत उस मैच में शून्य पर आउट हो गए और जब डीसी को अंतिम ओवर में छह रन की जरूरत थी और एक विकेट शेष था, तब उन्होंने एक स्टंपिंग भी गंवा दी.
यह भी पढ़ें…
IPL 2025: किसके नाम है इस सीजन में सबसे बड़ा छक्का लगाने का रिकॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट
‘रोहित शर्मा को रोज 20 KM दौड़ाता’, टीम इंडिया का कोच बनने के बाद योगराज सिंह करते ये पहला काम