नीलामी में जिस खिलाड़ी को किसी ने नहीं पूछा, उसने हैदराबाद की निकाल दी हवा

IPL 2025 SRH vs LSG: गुरुवार को लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए शार्दुल ठाकुर ने सनराइजर्स हैदराबाद को दो शुरुआती झटके दिए. शार्दुल लीग से पहले मेगा नीलामी में अनसोल्ड रह गए थे. मोहसिन खान के चोटिल होने के बाद लखनऊ ने शार्दुल को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया.

By AmleshNandan Sinha | March 27, 2025 9:16 PM
an image

IPL 2025 SRH vs LSG: शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने खतरनाक बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद को शुरुआत में ही दो बड़े झटके लिए. उन्होंने अपने स्पैल की दूसरी ओवर में दो लगातार गेंद पर दो बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा गया. मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे इस ऑलराउंडर को मोहसिन खान के बाहर होने के बाद लखनऊ ने उनके बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया. पहले ही मुकाबले से शार्दुल गेंद से अपना कमाल दिखा रहे हैं. (Shardul Thakur IPL 2025 Team)

शार्दुल ने एक ही ओवर में चटकाए दो विकेट

गुरुवार को सनराइजर्स के खिलाफ मुकाबले में शार्दुल को पहला ही ओवर डालने के लिए बुलाया गया. शार्दुल ने अपने पहले ओवर में केवल 6 रन दिए. उन्होंने दो खतरनाक सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा को रोक दिया. उनके इस ओवर में हेड केवल एक चौका लगा पाए. अभिषेक शर्मा भी इनकी गेंद पर बड़ा शॉट नहीं खेल पाए. इन दोनों को रोकना काफी मुश्किल काम था, जो शार्दुल ने किया.

अभिषेक शर्मा और ईशान किशन को किया आउट

स्पैल का दूसरा ओवर लेकर आए शार्दुल ने अपनी पहली ही गेंद पर अभिषेक शर्मा को आउट कर दिया. इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाज करने आए ईशान किशन गोल्डन डक का शिकार हुए. इस बल्लेबाज ने पिछले ही मुकाबले में ताबड़तोड़ शतक जड़ा था और इस मैच में भी उनसे काफी उम्मीदें थीं. शार्दुल अपने शुरुआती स्पैल में दो विकेट चटकाए और 18 रन दिए. अब यह देखना मजेदार होगा कि डेथ ओवरों में शार्दुल कैसी गेंदबाजी करते हैं.

दिल्ली के खिलाफ भी की थी कमाल की गेंदबाजी

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मुकाबले में भले ही लखनऊ (Lucknow Super Giants IPL 2025) को 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन शार्दुल ने उस मुकाबले में भी गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्हें दो ही ओवर डालने का मौका मिला और उन्होंने 19 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए. शार्दुल ने जैक फ्रेंजर मैकगर्क और अभिषेक पोरेल जैसे खतरनाक बल्लेबाजों को आउट किया और दिल्ली को शुरुआत में ही दबाव में ला दिया, हालांकि आशुतोष शर्मा के 31 गेंद पर नाबाद 66 रनों की पारी ने लखनऊ के मुंह से जीत छीन ली.

इस वजह से लखनऊ की टीम में मिली जगह

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने शार्दुल ठाकुर को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. इसके बाद किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि वह लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे. लीग शुरू होने से कुछ ही समय पहे मोहसिन खान चोटिल हो गए और फ्रेंचाइजी ने शार्दुल को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया. शार्दुल ने आईपीएल 2025 से पहले मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया था. इसी का इनाम उनको मिला है. उन्होंने रणजी में 35 विकेट चटकाए और बल्ले से 505 रन बना डाले. फिर आईपीएल खेलने के लिए शार्दुल ने काउंटी क्रिकेट छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें…

IPL 2025: किसके नाम है इस सीजन में सबसे बड़ा छक्का लगाने का रिकॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट

‘रोहित शर्मा को रोज 20 KM दौड़ाता’, टीम इंडिया का कोच बनने के बाद योगराज सिंह करते ये पहला काम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version