22.9 C
Ranchi
Advertisement

फिर दहाड़ेंगे सनराइजर्स के खूंखार बल्लेबाज! लखनऊ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए बुलाया

IPL 2025 SRH vs LSG: मंगलवार को हैदराबाद में खेल जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. सनराइजर्स की टीम एक बार फिर पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर करने की कोशिश करेगी.

IPL 2025 SRH vs LSG: गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने हैं. सनराइजर्स वही टीम है, जिसने अपने पहले ही मुकाबले में बल्ले से हाहाकार मचा दिया था. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस हारने के बाद टीम ने 286 का स्कोर पोस्ट किया था और 42 रनों से उस मुकाबले को जीत लिया था. मुंबई इंडियंस से अलग होने के बाद ईशान किशन ने बेजोड़ शतक जड़कर अपनी उपयोगिता साबित कर दी. आज के मुकाबले में भी किशन से बड़ी पारी की उम्मीद होगी. अभिषेक शर्मा का बल्ला चलना अब भी बाकी है. लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर सनराइजर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी.
इम्पैक्ट प्लेयर : सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, एडम ज़म्पा, वियान मुल्डर.
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), अब्दुल समद, डेविड मिलर, आयुष बदोनी, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव.
इम्पैक्ट प्लेयर : शाहबाज, मणिमारन सिद्धार्थ, मिशेल मार्श, हिम्मत सिंह, आकाश महाराज सिंह.

कमिंस को अपने गेंदबाजों से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

टॉस हारने के बाद सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘हमारे लड़कों ने खेलने का तरीका नहीं बदला है. हम हमेशा सकारात्मक रहने की कोशिश करते हैं. यह बहुत मजेदार है. आप जानते हैं कि आप इस टूर्नामेंट में आने के लिए क्या करने जा रहे हैं. यहां तक ​​कि एक ओवर में 10 या 11 रन बनाना, कभी-कभी मैच जीतने वाला हो सकता है. हम एक टीम के रूप में खेल जीतना चाहते हैं और एक गेंदबाजी इकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. उम्मीद है कि हम बड़ा स्कोर करेंगे. हम पिछले दिन की तरह ही उसी टीम के साथ खेल रहे हैं.’

बल्लेबाजों को निशाना बनाएंगे लखनऊ के गेंदबाज

टॉस जीतने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे. मुझे लगता है कि हमें उन्हें जल्दी आउट करना होगा और लक्ष्य का पीछा करना होगा. यह टीम संयोजन पर निर्भर करता है, इसलिए हम पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं. हमारे पास लक्ष्य का पीछा करने के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी इकाई है. एकमात्र बदलाव यह है कि आवेश वापस आ गया है, शाहबाज चूक गया है. वे जो भी स्कोर करेंगे, हम उसका पीछा करेंगे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.’

यह भी पढ़ें…

IPL 2025: किसके नाम है इस सीजन में सबसे बड़ा छक्का लगाने का रिकॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट

‘रोहित शर्मा को रोज 20 KM दौड़ाता’, टीम इंडिया का कोच बनने के बाद योगराज सिंह करते ये पहला काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel