SRH vs PBKS: हैदराबाद की पिच का हाल, बल्लेबाजी चुस्त या गेंदबाजों का कहर? जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड

IPL 2025 SRH vs PBKS Pitch Report: आईपीएल 2025 का 27वां मुकाबला आज हैदराबाद में SRH और PBKS के बीच खेला जाएगा. SRH ने 286 रन के साथ सीज़न की धमाकेदार शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद चार मैच लगातार हार चुकी है. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी रणनीति विफल रही है और टीम लय में नजर नहीं आ रही है. वहीं पंजाब किंग्स ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है और चार में से तीन मुकाबले जीतकर चौथे स्थान पर है. दोनों टीमों के बीच शाम 7 बजे शुरू होने वाले मुकाबले से पहले आइये जानते हैं पिच, मौसम और हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहने वाला है.

By Anant Narayan Shukla | April 12, 2025 2:03 PM
an image

IPL 2025 SRH vs PBKS Pitch Report: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच आईपीएल 2025 का 27वां मुकाबला शनिवार, 12 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच शाम को 7.30 बजे शुरू होगा. दोनों टीमों का अब तक का सफर बिल्कुल विपरीत रहा है. SRH, जिन्हें इस सीजन की सबसे मजबूत टीमों में से एक माना जा रहा था, उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई है. उन्होंने पहले मैच में 286 रन बनाकर धमाकेदार शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद लगातार चार मुकाबले हार चुके हैं. टीम की जरूरत से ज्यादा आक्रामक बल्लेबाजी रणनीति अब तक सफल नहीं रही है. पिछले तीन मैचों में उनके स्कोर क्रमशः 163, 120 और 152 रहे हैं. वहीं पंजाब किंग्स ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रन से हराया और चार मैचों में तीन जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर हैं. SunRisers Hyderabad vs Punjab Kings.

हैदराबाद के लिए समस्या उसका शीर्षक्रम साबित होता जा रह है. ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे हैं, वहीं ईशान किशन भी फॉर्म में नहीं हैं. गेंदबाजी में भी स्थिति खराब है — SRH का इकॉनमी रेट (10.73) और बॉलिंग एवरेज (41.47) पूरे टूर्नामेंट में सबसे खराब है. कप्तान पैट कमिंस भी महंगे साबित हुए हैं और टीम के पास कोई गुणवत्ता वाला स्पिनर नहीं है. वहीं पंजाब के लिए खास बात यह है कि मार्कस स्टॉयनिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बड़े नामों के ज्यादा योगदान के बिना ही टीम जीत दर्ज कर रही है. हर मैच में कोई नया खिलाड़ी हीरो बनकर उभर रहा है.

SRH vs PBKS Head to Head Record: दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच अब तक कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से सनराइजर्स ने 16 और पंजाब ने 7 मैच जीते हैं. दोनों टीमों के बीच अब तक कोई मुकाबला टाई नहीं हुआ है और न ही कोई मैच बिना नतीजे के समाप्त हुआ है. इन दोनों के बीच पहला मुकाबला 19 अप्रैल 2013 को खेला गया था, जबकि आखिरी मैच 19 मई 2024 को हुआ था. आंकड़ों के लिहाज से तो हैदराबाद का पलड़ा भारी दिख रहा है. 

SRH vs PBKS Pitch Report: पिच रिपोर्ट- राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम

इस मैदान पर इस सीजन में बल्लेबाजों को खासा फायदा मिलता है. अब तक इस मैदान पर कुल 80 मैच खेले गए हैं, जिनमें पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 मैच और लक्ष्य का पीछा करते हुए 45 मैच जीते गए हैं. इसके साथ ही इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 286 रन का ही रहा है, जो एसआरएच के पहले मैच में बना था. जबकि न्यूनतम स्कोर 80 है. पहली पारी का औसत स्कोर 163 है, लेकिन इस मैदान पर बड़े स्कोर की ही उम्मीद की जाती है. 

हालांकि SRH ने पहले मैच में भले ही सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड बनाया है, लेकिन पिछले कुछ मैचों में स्कोर कम हो रहे हैं. बात अगर पिछले 10 मैचों की करें तो औसत फर्स्ट इनिंग स्कोर 213 रन रहा है, जो आईपीएल के सबसे हाई-स्कोरिंग मैदानों में से एक है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने इनमें से 60% मैच जीते हैं. हालांकि पिछला मैच लो-स्कोरिंग रहा था, लेकिन वह एक अपवाद माना जा रहा है. 

SRH vs PBKS Hyderabad Weather Update: हैदराबाद मौसम अपडेट

 मौसम की बात करें तो हैदराबाद में आज का दिन गर्म रहने वाला है. पूरे मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि खिलाड़ियों को उमस भरे माहौल में खेलने के लिए तैयार रहना होगा, क्योंकि हवा में नमी का स्तर थोड़ा अधिक रहेगा. तापमान की बात करें तो आज दिन के समय अधिकतम तापमान लगभग 34 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जबकि रात में यह घटकर करीब 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. कुल मिलाकर, मैच के लिए मौसम पूरी तरह अनुकूल रहेगा, लेकिन खिलाड़ियों को गर्मी और उमस के चलते अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ सकती है. मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. 

IPL 2025 SRH vs PBKS टीम स्क्वाड 

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH):  ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनीकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह, एडम ज़म्पा, सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, ज़ीशान अंसारी, वियान मुल्डर, कमिंदु मेंडिस, राहुल चाहर, अथर्व ताइड़े, ईशान मालिंगा.

पंजाब किंग्स (PBKS):  प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टॉइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, सुर्यांश शेडगे, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, हरप्रीत बरार, प्रवीण दुबे, विष्णु विनोद, विजयकुमार वैशाक, जोश इंगलिस, जेवियर बार्टलेट, यश ठाकुर, आरोन हार्डी, अजमतुल्लाह उमरजई, कुलदीप सेन, हरनूर सिंह, मुशीर खान, पायला अविनाश.

गुजरात टाइटंस के लिए आई बुरी खबर, दिन में 800 पुशअप्स लगाने वाला खिलाड़ी हुआ बाहर

‘अबे मेरा क्या ले रहा है? वो ले…’ रोहित शर्मा का वही अंदाज, आंधी के बीच तूफान बने बोल्ट, देखें Video

शर्म, अफसोस, फक्र…; मोहम्मद रिजवान ने तोड़ी चुप्पी, अंग्रेजी के बवाल पर दिया जवाब, देखें Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version