IPL में आज SRH vs RR, जानें कैसा रहेगा मौसम और पिच का बर्ताव, प्लेइंग XI और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

IPL 2025: क्रिकेट के सबसे धमाकेदार लीग की शुरुआत हो चुकी है. शनिवार को कोलकाता में हुए धमाल के बाद रविवार को डबल हेडर में पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. मैच से पहले आइये जानते हैं, कैसा रहेगा मौसम, कैसा रहेगा पिच का बर्ताव, प्लेइंग इलेवन और कहां देख पाएंगे लाइव मैच.

By Anant Narayan Shukla | March 23, 2025 10:51 AM
feature

IPL 2025 में शनिवार को क्रिकेट प्रेमियों को एक शानदार मुकाबला देखने को मिला. ओपनिंग मैच में जब विराट कोहली की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पिछली बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शानदार शुरुआत की. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 18वें संस्करण में आज रविवार को डबल हेडर का रोमांच देखने को मिलेगा, जहां दो मुकाबले खेले जाएंगे. दिन के पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा.

पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद उपविजेता रही थी, लेकिन फाइनल में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस बार भी SRH की टीम मजबूत नजर आ रही है और अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स को कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार है. सनराइजर्स हैदराबाद की कमान इस बार पैट कमिंस (Pat Cummins) के हाथों में होगी. दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स के नियमित कप्तान संजू सैमसन शुरुआती कुछ मैचों में नहीं खेलेंगे, और उनकी जगह रियान पराग (Riyan Parag) टीम की कप्तानी संभालेंगे. आइये जानते हैं मैच से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स-

SRH vs RR: कब शुरू होगा मैच

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा. टॉस मैच से आधे घंटे पहले यानी दोपहर 3:00 बजे होगा.

SRH vs RR: टीवी पर कहां देख पाएंग और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं, जबकि ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.

SRH vs RR हैदराबाद का मौसम 

रविवार को होने वाले इस मैच के दौरान हैदराबाद में गर्म और धूप भरा मौसम रहने की उम्मीद है, जहां तापमान लगभग 35 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. हालांकि, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार से सोमवार तक तेलंगाना के कई हिस्सों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है, जिसमें गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. ऐसे में मैच के दौरान एक या दो बार बारिश के कारण रुकावट आ सकती है.

SRH vs RR पिच रिपोर्ट

राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की पिच पिछले सीजन में बल्लेबाजों के लिए मददगार रही थी. SRH ने पिछले IPL में इस मैदान पर 277 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था और एक मैच में 166 रनों का लक्ष्य सिर्फ 10 ओवर में हासिल कर लिया था. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी यह पिच हाई-स्कोरिंग मुकाबले के लिए तैयार रहेगी. इस मैदान पर अब तक अब तक खेले गए 77 आईपीएल मैचों में से 34 बार पहली बैटिंग करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि 43 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम विजयी रही है.

SRH vs RR: हेड टू हेड का रिकॉर्ड

अब तक दोनों टीमों के बीच 20 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें SRH ने 11 बार और RR ने 9 बार जीत दर्ज की है. पिछले पांच मुकाबलों की बात करें तो SRH ने 3 और RR ने 2 मैच जीते हैं.

SRH vs RR संभावित प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की संभावित प्लेइंग इलेवन में ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, पैट कमिंस (कप्तान), मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, एडम ज़म्पा और राहुल चाहर शामिल हो सकते हैं.

वहीं, राजस्थान रॉयल्स (RR) की संभावित टीम में यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, शुभम दुबे/आकाश मधवाल, जोफ्रा आर्चर, महीश थीक्षाना/फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे के खेलने की संभावना है.

SRH vs RR: टीम स्क्वाड

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, एडम ज़म्पा, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, जयदेव उनादकट, कामिंडु मेंडिस, जीशान अंसारी, वियान मुल्डर, अथर्व ताइदे, सिमरजीत सिंह, ईशान मलिंगा, अनिकेत वर्मा.

राजस्थान रॉयल्स (RR): यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, युद्धवीर सिंह चरक, महेश थीक्षाना, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल सिंह राठौड़.

IPL में धोनी की तैयारी और क्या होगी भूमिका? CSK कप्तान गायकवाड़ ने किया खुलासा, कहा- 43 साल की उम्र में…

मुंबई-चेन्नई के बीच होगा महा मुकाबला, इस टीम का पलड़ा है भारी, देखें संभावित प्लेइंग-11

सुनील नरेन के बल्ले से गिरीं बेल्स, अपील भी हुई लेकिन नियम आड़े आ गया, जानें क्या कहती है रूल बुक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version