‘हम अब भी…’ ऋषभ पंत के अजीब बहाने, पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के बाद बताया- कैसे हारी LSG

IPL 2025 LSG vs PBKS: आईपीएल 2025 में दो सबसे महंगे कप्तानों की टक्कर में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को मात दी. 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रभसिमरन सिंह (69) और श्रेयस अय्यर (52*) की दमदार पारियों ने पंजाब को 16.2 ओवर में जीत दिलाई. एलएसजी के स्टार खिलाड़ी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे, जिससे टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी. हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने स्वीकार किया कि उनकी टीम 20-25 रन पीछे रह गई.

By Anant Narayan Shukla | April 2, 2025 6:42 AM
an image

IPL 2025 LSG vs PBKS: आईपीएल 2025 में मंगलवार को इस सीजन के दो सबसे महंगे कप्तानों के बीच मैच हुआ. ऋषभ पंत की लखनऊ सुपर जाइंट्स और पंजाब किंग्स के श्रेयस अय्यर के बीच हुए इस मुकाबले में बाजी पंजाब के हाथ लगी. सुपर जाइंट्स के 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन सिंह की 34 गेंद में तीन छक्कों और नौ चौकों से 69 रन की पारी और कप्तान श्रेयस अय्यर (52 रन, 30 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 84 रन की साझेदारी की बदौलत 16.2 ओवर में दो विकेट पर 177 रन बनाकर जीत हासिल की. भारी भरकम स्टार्स से सजी एलएसजी की हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने के बाद स्वीकार किया कि उनकी टीम ने पर्याप्त रन नहीं बनाए.

पंत ने मैच के बाद कहा, ‘‘यह काफी नहीं था, हम 20-25 रन पीछे रह गए. यह खेल का एक हिस्सा है – हमारा पहला घरेलू मैच था इसलिए अब भी परिस्थितियों का आकलन कर रहे हैं.’’ सुपर जाइंट्स के कप्तान ने स्वीकार किया कि खराब शुरुआत का असर उनके कुल स्कोर पर पड़ा. पंत ने आगे कहा, ‘‘निश्चित रूप से. जब आप शुरुआती विकेट खो देते हैं तो यह हमेशा मुश्किल होता है (बड़ा स्कोर बनाना). आप हर चीज को नियंत्रित नहीं कर सकते लेकिन प्रत्येक खिलाड़ी मैच को आगे ले जाने की कोशिश कर रहा था.’’ Rishabh Pant Reasons why LSG lost match vs PBKS.

लखनऊ ने शुरुआत में ही जल्दी जल्दी विकेट गंवा दिए, लेकिन अंत में सम्मानजनक स्कोर बनाया. उन्होंने कहा, ‘‘हमारा विचार धीमा विकेट पाने का था क्योंकि हमें लगा कि यह घरेलू मैच है, गेंद थोड़ा रुककर आएगी. हमने काफी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. हम इससे सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे. निश्चित रूप से बहुत सारी सकारात्मक चीजें हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत में अब भी टीम को बहुत सी चीजों का पता लगाना है और उम्मीद है कि यह हमारे लिए अच्छा होगा.’’

IPL 2025 LSG vs PBKS मैच की बात करें तो एलएसजी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. शुरुआती झटकों के कारण टीम 35/3 के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी. हालांकि, निकोलस पूरन (30 गेंदों में 44 रन) और आयुष बदोनी (33 गेंदों में 41 रन) ने पारी को संभालने की कोशिश की. अंत में, अब्दुल समद की 12 गेंदों में 27 रनों की तेजतर्रार पारी ने टीम को 171/7 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. उनके अलावा मार्को जेनसन, लॉकी फर्ग्यूसन, ग्लेन मैक्सवेल और युजवेंद्र चहल ने भी एक-एक विकेट लिया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की. भले ही टीम ने प्रियांश आर्य (8) का विकेट जल्दी गंवा दिया, लेकिन प्रभसिमरन सिंह (69 रन, 34 गेंदें), कप्तान श्रेयस अय्यर (52* रन, 30 गेंदें) और नेहल वढेरा (43* रन, 25 गेंदें) की शानदार पारियों की बदौलत पीबीकेएस ने 22 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया.

एलएसजी के गेंदबाजों में दिग्वेश राठी ने चार ओवर में 2/30 का आंकड़ा दर्ज किया, लेकिन यह जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं था. इस जीत के साथ पंजाब किंग्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स तीन में से एक मुकाबला जीतकर छठे स्थान पर खिसक गई.

टेस्ट डेब्यू में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर छक्का लगाने वाले सैम कोंस्टास को मिला ऑस्ट्रेलिया का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट

धनश्री का पता नहीं, लेकिन युजवेंद्र चहल ने पकड़ लिया 27 करोड़ी ऋषभ पंत का कैच, देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version