IPL 2025 Suyash Sharma on his Performance in Qualifier 1 vs PBKS: आईपीएल के 18वें सीजन के पहले क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर आरसीबी ने 2016 के बाद पहली बार फाइनल में जगह बनाई. सुयश ने अपनी विविधताओं से पंजाब के बल्लेबाजों को चकमा दिया, मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ी और अपने तीन ओवर के स्पेल में 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. 21 वर्षीय स्पिनर ने मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह और मुशीर खान को अपना शिकार बनाया, जिनकी गिल्लियां उन्होंने अपनी छुपी हुई गुगली से उड़ाईं. सुयश शर्मा ने मैच जिताऊ प्रदर्शन के बाद बताया कि उन्हें कोचों द्वारा क्या भूमिका सौंपी गई है.
मैच के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए सुयश ने कहा, “मेरे कोचों ने मुझे सिर्फ एक काम दिया है, स्टंप्स को निशाना बनाओ, चाहे मैं लेगब्रेक डालूं, गुगली, फ्लिपर या कोई और वैरिएशन. गुगली मेरी स्टॉक बॉल है और मुझे विकेट से थोड़ी मदद भी मिली.” फाइनल में जगह बनाने के बावजूद सुयश का कहना है कि वह अभी जश्न नहीं मनाएंगे. उन्होंने कहा, “अभी नहीं, मैं 3 जून को जश्न मनाऊंगा और बहुत जोर से मनाऊंगा.”
मैच का हाल कैसा रहा
श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने के फैसले के बाद अपने आक्रामक रुख में फंस गई और घरेलू मैदान पर ही 14.1 ओवर में 101 रन पर ढेर हो गई. जवाब में आरसीबी ने संयमित शुरुआत की. विराट कोहली ने कुछ शानदार चौके लगाकर पारी को रफ्तार दी, लेकिन जल्दी आउट हो गए. इसके बाद ओपनर फिल सॉल्ट ने 54* रनों की तेजतर्रार पारी खेली और 10 ओवर बाकी रहते टीम को जीत दिला दी.
फाइनल में पहुंच सकता है पंजाब
पंजाब किंग्स भले ही यह मुकाबला हार गई हो, लेकिन अभी भी उसके पास फाइनल में जगह बनाने का मौका है. एलिमिनेटर में जीती हुई टीम के साथ उसे क्वालिफायर-2 खेलने का मौका मिलेगा, जो 1 जून को होगा. एलिमनेटर मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच होगा.
IPL 2025: विराट-अनुष्का से लेकर प्रीति जिंटा तक, देखें RCB vs PBKS क्वालिफायर-1 के टॉप मोमेंट्स
‘हमने जो प्लानिंग की…‘, हार के बाद भी जज्बे से भरे श्रेयस अय्यर, बताया- RCB के खिलाफ कहां हो गई चूक
Video: ‘हमेशा दिमाग खाता रहता है’, युवा RCB स्टार के लिए विराट कोहली की टिप्पणी वायरल