दोनों दिग्गजों की मजेदार बातचीत और शर्त का वीडियों मुंबई इंडियंस के एक्स अकाउंट पर साझा किया गया. इस वीडियो में विजय ने तिलक से कहा कि यदि वह ‘बेस्ट ऑफ थ्री’ मैच में जीत जाते हैं तो वह मुंबई इंडियंस की जर्सी पहन लेंगे. तिलक ने यह शर्त स्वीकार कर ली और खेल शुरू हुआ. दोनों ने पूरी कोशिश की, लेकिन अंत में विजय की टीम ने 2-1 से जीत हासिल की. विजय की इस जीत के बाद दोनों को गले लगते और हंसते-मुस्कराते देखा गया. हालांकि तिलक उन्हें एमआई की जर्सी पहनाने का सपना पूरा नहीं कर पाए.
हालांकि इस मजेदार गेम को हटा दें तो क्रिकेट मैच का असली मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (MI vs GT) के बीच होना है. जहां मुंबई इंडियंस ने लगातार 6 मुकाबले जीतकर टॉप-4 में अपनी जगह मजबूत की है. फिलहाल यह मैच दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ की कुंजी होगी. क्योंकि दोनों के पास 14-14 अंक हैं. एक जीत के साथ कोई भी टीम 16 अंकों का मैजिक नंबर पा लेगी. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल की टीम के बीच वानखेड़े स्टेडियम में शानदार मुकाबला होने की उम्मीद है.
इस मुकाबले को लेकर मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने प्री-मैच कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें पॉइंट्स टेबल में हो रहे उतार-चढ़ाव से कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि यह उनके नियंत्रण से बाहर है. उन्होंने कहा कि पंजाब किंग्स के एक मुकाबले के रद्द होने के कारण ऑड पॉइंट्स का फर्क जरूर पड़ा है, लेकिन वह सिर्फ अगले मैच पर फोकस करना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी टीम का ध्यान अच्छा क्रिकेट खेलने पर है और यही मानसिकता आगे भी बनी रहेगी.
इनपुट- ऋषिका पोद्दार
IPL 2025 की धोखाधड़ी और घोटालेबाज टीम, कप्तान- ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर और इशान किशन जैसे खिलाड़ी बने हिस्सा
वेस्टइंडीज टीम ने किया खेल, इंग्लैंड-आयरलैंड दौरे के लिए टीम में शामिल किए दो धाकड़ धुरंधर
आराम करें, निकोलस पूरन को दें जिम्मेदारी, एरोन फिंच ने ऋषभ पंत को क्यों दी ऐसी सलाह