IPL 2025 Travis Head and Glenn Maxwell Heated Moments: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. दोनों ही टीमों की ओर से रनों की बरसात की गई. पहले पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह और कप्तान श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. उसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की तरफ से रनों की सुनामी आई. दोनों टीमों ने कुल मिलाकर एक मैच में 492 रन जड़ दिए. लेकिन इसमें सबसे ज्यादा चर्चा हुई तो अभिषेक शर्मा की उन्होंने अपने शतक से आईपीएल के रोमांच को चरम पर पहुंचा दिया. हालांकि उनका साथ दे रहे ट्रेविस हेड ने भी पूरा तड़का लगाया. अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान मैदान पर उनकी आक्रामकता भी चर्चा में रही.
यह वाकया आईपीएल 2025 के 27वें मुकाबले के नौवें ओवर में हुआ था. नौवें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल गेंदबाजी करने आए. इस ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर ट्रेविस हेड ने लगातार दो छक्के जड़ दिए, जिससे मैक्सवेल झल्ला गए. इसके बाद उन्होंने हेड के साथ कुछ शब्दों का आदान-प्रदान किया. ओवर समाप्त होने पर हेड खुद मैक्सवेल के पास पहुंचे और जवाब दिया, जिससे दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस हो गई. मामला बढ़ता देख ऑन-फील्ड अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा. इसके थोड़ी ही देर बाद पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर और हेड के हमवतन मार्कस स्टोइनिस भी शामिल हो गए और उन्होंने हेड से एक और बहस छेड़ दी.
ट्रेविस हेड ने अभिषेक शर्मा का बखूबी साथ देते हुए 37 गेंद पर 66 रन ठोक दिए. उनकी पारी में कुल 12 बाउंड्री आईं, जिसमें 3 छक्के और 9 चौके शामिल रहे. मैच समाप्त होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ओपनर ट्रेविस हेड ने ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस के साथ मैच के दौरान हुए तीखी नोकझोंक पर अपनी बात रखी. प्रेजेंटेशन सेरेमनी में 31 वर्षीय हेड ने इस वाकये पर कहा, “जब आप एक-दूसरे को बहुत अच्छे से जानते हैं तो अच्छे के साथ-साथ बुरे पक्ष भी सामने आते हैं. कुछ गंभीर नहीं था, बस थोड़ी मस्ती और हंसी-मजाक था.”
मैच जीतने के बाद हेड ने आगे कहा, “जीत की लिस्ट में आना अच्छा लग रहा है. यह एक शानदार रात थी और हमें इसकी जरूरत थी. पहली पारी के बाद हमारे सामने बड़ी चुनौती थी. हमने शुरुआत में थोड़ा धैर्य दिखाया, हमें पता था कि वे क्या योजनाएं लेकर आएंगे. हमने खुद को वक्त दिया और जबरदस्त शुरुआत की. हमने वही किया जो पिछले साल हमारे लिए काम कर गया था. एक-दूसरे को प्रेरित करना, लक्ष्य तय करना और मंच तैयार करना ही हमारी मजबूती है. इस विकेट पर पहले भी 270-280 रन बन चुके हैं. हमने कुछ अलग विकेटों पर भी खेला है, लेकिन यह विकेट (नंबर 2) बड़े स्कोर देता है. 240 रन का पीछा करने के लिए हर चीज का सही होना जरूरी था.”
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 245/6 का विशाल स्कोर बनाया. प्रियांश आर्य (36), प्रभसिमरन सिंह (42) और कप्तान श्रेयस अय्यर (82) ने ताबड़तोड़ रन बनाए, जबकि स्टोइनिस ने 11 गेंदों में 34 रन की नाबाद पारी खेली. SRH के लिए हर्षल पटेल ने चार और डेब्यूटेंट ईशान मलिंगा ने दो विकेट लिए. 246 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा (141) और ट्रेविस हेड (66) की 171 रन की ओपनिंग साझेदारी से मैच पर कब्जा जमा लिया. अंत में क्लासेन (21*) और किशन (9*) ने जीत दिलाई. यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज है. जीत के साथ SRH अंक तालिका में आठवें स्थान पर आ गई है, जबकि PBKS छठे स्थान पर लुढ़क गई.
अभिषेक शर्मा ने बल्ले से लिखा इतिहास, शानदार शतक से बना दिए तीन गजब के रिकॉर्ड, लिस्ट देखें
40 गेंद पर 100 जड़ने के बाद अभिषेक शर्मा ने जेब से निकाली चिट, PBKS के कप्तान श्रेयस ने उसे पढ़ा