27.1 C
Ranchi
Advertisement

अभिषेक की सफेद पर्ची कब से थी जेब में? ट्रेविस हेड ने बताया, किसके लिए था ये खास सेलीब्रेशन, क्या लिखा था इसमें, जानें

IPL 2025 Abhishek Sharma White Slip Celebration: आईपीएल 2025 के 27वें मैच में अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का पहला शतक जड़ा. उन्होंने सिर्फ 40 गेंदों में 100 रन पूरे कर सबको चौंका दिया. शतक के बाद उन्होंने जेब से पर्ची निकालकर इसे ‘ऑरेंज आर्मी’ को समर्पित किया। ट्रैविस हेड ने बताया कि अभिषेक इस खास सेलिब्रेशन की तैयारी कब से कर रहे थे.

IPL 2025 Abhishek Sharma White Slip Celebration: आईपीएल में रोमांच का स्तर तो हर मैच में हाई ही रहता है. लेकिन कभी-कभी यह इतना ज्यादा पहुंच ज्यादा पहुंच जाता है कि इमोशन की सारी बाधाएं तोड़ देता है. ऐसा ही कुछ हुआ जब पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 27वां मैच खेला गया. इस मैच में अभिषेक शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से तूफान-सा ला दिया. उन्होंने अपने आईपीएल कैरियर का पहला शतक जड़ा. लेकिन क्या बेहतरीन अंदाज में यह पारी आई. उन्होंने केवल 40 गेंद पर 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. अपने शतक के बाद भावुक शर्मा ने जेब से पर्ची निकाली, जिसमें यह शतक अपनी टीम के फैंस ‘ऑरेंज आर्मी’ को समर्पित किया. हालांकि इसकी तैयारी उन्होंने बहुत पहले से कर रखी थी, जिसका खुलासा ट्रेविस हेड ने किया. 

Image 50
Abhishek sharma white slip. Image: social media/x

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाज और अभिषेक शर्मा के ओपनिंग साझेदार  ट्रैविस हेड ने खुलासा किया कि उनके ओपनिंग पार्टनर अभिषेक शर्मा पिछले छह मैचों से अपने ‘नोट सेलिब्रेशन’ का इंतजार कर रहे थे और आखिरकार पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मिली जीत में उन्हें इसका मौका मिला. शनिवार, 12 अप्रैल को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शतक जड़ने के बाद अभिषेक ने खास अंदाज में जश्न मनाया. शतक के बाद उन्होंने हेलमेट उतारा, जैसा कि आमतौर पर होता है, लेकिन दर्शकों को उस वक्त सरप्राइज मिला जब उन्होंने जेब से एक नोट निकाला और कैमरे की तरफ दिखाया. ट्रैविस हेड ने SRH की आठ विकेट से जीत के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बातचीत में कहा, “अभिषेक के जेब में ये नोट पिछले 6 मैचों से था, खुशी है कि आज वो बाहर आया.” Travis Head Reveals Abhishek Sharma White Slip Celebration Secret.

अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों पर 141 रन की धमाकेदार पारी खेली और SRH को आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज पूरा करने में मदद की. ऑरेंज आर्मी ने 246 रनों का लक्ष्य केवल 9 गेंद शेष रहते हासिल कर सीजन में शानदार वापसी की. आईपीएल 2024 की रनर-अप टीम ने इस सीजन की शुरुआत में लगातार चार मैच गंवाए थे. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड ने इस मुकाबले में अभिषेक की आतिशी बल्लेबाजी में भरपूर साथ दिया और 66 रन (37 गेंदों) की अहम पारी खेलकर इस विशाल रन चेज में अहम भूमिका निभाई.

हेड और शर्मा ने 171 रनों की साझेदारी की, जो आईपीएल इतिहासी की भी दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी बनी. SRH की रन चेज की उम्मीदें इस बात पर टिकी थीं कि उनकी ओपनिंग जोड़ी कैसी शुरुआत देती है. शुरुआती मुकाबलों में दोनों फॉर्म में नहीं थे, लेकिन PBKS के खिलाफ उन्होंने पावरप्ले में ही 83 रन जोड़कर मजबूत नींव रख दी और इसका फायदा उठाया. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रन बनाए, लेकिन भारीभरकम स्कोर भी इन दो बल्लेबाजों ने छोटा साबित कर दिया. हेड और शर्मा के आउट होने के बाद क्लासेन और इशान किशन ने अंतिम में 18.2 ओवर में ही 247 रन बनाकर मैच जीत लिया. सनराइजर्स अब अपना अगला मुकाबला 17 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ खेलेगी.

कौन है लकी चार्म जो मैदान पर आया? अभिषेक शर्मा ने बताया, शतक के लिए युवी ही नहीं किसी और को भी कहा थैंक्यू

बीच मैच कंगारू फाइट! मैक्सवेल से भिड़े ट्रेविस हेड, बीच बचाव को उतरे अंपायर

अभिषेक शर्मा ने बल्ले से लिखा इतिहास, शानदार शतक से बना दिए तीन गजब के रिकॉर्ड, लिस्ट देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel