25.6 C
Ranchi
Advertisement

घरेलू टीम का फायदा…, ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई इंडियंस की हार पर गिनाए कारण, कहा- हम इसे बहाने की तरह…

IPL 2025 में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियन्स के बीच हुए मुकाबले में नरेंद्र मोदी स्टेडियम की काली मिट्टी की पिच ने अहम भूमिका निभाई. मुंबई के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने माना कि गुजरात के गेंदबाजों ने इस पिच का प्रभावी इस्तेमाल कर उनकी टीम के बल्लेबाजों को बांधे रखा. मेजबान टीम ने 196 रन का मजबूत स्कोर बनाकर 36 रन से जीत दर्ज की, जो उनकी बेहतरीन रणनीति का नतीजा था.

IPL 2025: क्रिकेट में पिच की प्रकृति खेल के नतीजे पर गहरा प्रभाव डाल सकती है, खासकर जब टीमें घरेलू परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाती हैं. आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियन्स के बीच खेले गए मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम की काली मिट्टी की पिच ने अहम भूमिका निभाई. मुंबई इंडियन्स के सीनियर तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने स्वीकार किया कि गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने इस पिच का प्रभावी इस्तेमाल किया और गेंद की गति को कम करके मुंबई के बल्लेबाजों को बांधे रखा. उन्होंने माना कि मेजबान टीम ने 196 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने के बाद मुंबई को 36 रन से हराया और यह उनकी अच्छी रणनीति का परिणाम था. Gujarat Titans vs Mumbai Indians.

मुंबई इंडियन्स के सीनियर तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम की काली मिट्टी की पिच का अच्छी तरह इस्तेमाल किया और गेंद की गति को कम करके मुंबई के बल्लेबाजों को सफलतापूर्वक बांधे रखा. बोल्ट ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘विरोधी टीम की अच्छी रणनीति. अगर आपके पास ऐसा करने के लिए विकल्प हैं तो यह समझदारी भरा है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम इसे बहाने के तौर पर इस्तेमाल करेंगे.’’ Trent Boult Comment on Pitch used in GT vs MI match.

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं जो पूरे देश में हर तरह के विकेट पर खेल चुके हैं. इसलिए ईमानदारी से कहूं तो आज रात प्रदर्शन अच्छा नहीं था, मुझे लगा कि उन्होंने (टाइटंस) अच्छा स्कोर बनाया और उन्होंने हमें दिखाया कि उस विकेट पर कैसे गेंदबाजी करनी है. इसलिए उन्हें पूरा श्रेय जाता है.’’ मैच के लिए लाल मिट्टी की बजाय काली मिट्टी की पिच इस्तेमाल की गई लेकिन न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज ने इसे बहाने के तौर पर इस्तेमाल करने से इनकार कर दिया.

बोल्ट ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अपने फायदे के लिए घरेलू परिस्थितियों का इस्तेमाल करना अच्छा था. जाहिर है कि घरेलू टीम को फायदा होना चाहिए. लेकिन जैसा कि मैंने कहा, हमारे दृष्टिकोण से यह कोई बहाना नहीं है. हम समझ गए थे कि विकेट काली मिट्टी का था और मुझे नहीं लगता कि हमने अच्छी तरह से सामंजस्य बैठाया.’’

वहीं इस विषय पर गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि पहले मैच से पहले ही यह फैसला लिया जा चुका था कि दूसरा मुकाबला काली मिट्टी की पिच पर खेला जाएगा. हां, यह एक महत्वपूर्ण कारक रहा, लेकिन यह विकेट टीम के अनुकूल साबित हुआ. काली मिट्टी पर बल्लेबाजी करते समय, जैसे ही गेंद पुरानी हुई, बाउंड्री लगाना मुश्किल होता चला गया, इसलिए पावरप्ले का अधिकतम उपयोग करने की कोशिश की गई. सभी योजनाओं पर चर्चा की जा सकती थी, लेकिन कई बार चीजें अनुकूल होती हैं और कई बार नहीं.

आईपीएल 2025 के 9वें मुकाबले में गुजरात ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन का स्कोर खड़ा किया. इसमें साईं सुदर्शन और शुभमन गिल के साथ जोस बटलर ने भी शानदार बल्लेबाजी की. बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को एकबार फिर अच्छी शुरुआत नहीं मिली और रोहित शर्मा, रियान रिकल्टन जल्दी आउट हो गए. इसके बाद तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन मुंबई की पूरी पारी 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी. 

किसने सुधारी कुलदीप यादव की गेंदबाजी, ‘चाइनामैन’ ने खुद बताया उस दिग्गज का नाम, कहा- वो अपने समय से…

कोहली से बोला CSK खिलाड़ी, खुलकर हंस पड़े धोनी, आखिर ऐसा क्या कहा? देखें वीडियो

सुदर्शन ने ऑरेंज कैप की रेस में मारी लंबी छलांग, पर्पल कैप पर इस खिलाड़ी का कब्जा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel