28 गेंद पर शतक जड़ने वाला घातक बल्लेबाज CSK में हुआ शामिल, T20 का है मास्टर

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है और टीम अंक तालिका में सबसे नीचे है. यह टीम प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है. अब बाकी के लीग मुकाबले में यह लाज बचाने मैदान पर उतरेगी. टीम ने चोटिल वंश बेदी की जगह घरेलू घाकड़ बल्लेबाज उर्विल पटेल को टीम में शामिल किया है.

By AmleshNandan Sinha | May 5, 2025 8:30 PM
an image

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने चोटिल वंश बेदी (Vans Bedi) की जगह टी20 के एक धाकड़ बल्लेबाज को टीम में शामिल किया है. सीएसके आईपीएल 2025 की अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है और प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. टीम ने मिड सीजन में वंश की जगह उर्विल पटेल (Urvil Patel) को टीम में शामिल किया है. वंश बेदी बाएं टखने में लिगामेंट टूटने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और इसलिए उर्विल टी20 टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों में पांच बार की चैंपियन टीम से जुड़ेंगे. इस घातक बल्लेबाज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में 28 गेंद पर शतक जड़कर इतिहास रच दिया था. Urvil Patel who scored a century in 28 balls joins CSK

30 लाख रुपये में सीएसके में शामिल हुए उर्विल पटेल

उर्विल पटेल 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर CSK में शामिल हुए हैं. उन्होंने अपने करियर में 47 टी20 मैच खेले हैं और 1,162 रन बनाए हैं. इससे पहले वह आईपीएल के 2023 संस्करण में गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा थे. उर्विल पटेल इससे पहले सऊदी अरब में आईपीएल मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे थे. 26 वर्षीय इस खिलाड़ी ने किसी भी फ्रेंचाइजी से जुड़ने से पहले घरेलू टूर्नामेंट में धमाल मचाया था और पुरुषों के टी20 क्रिकेट में अब तक का दूसरा सबसे तेज टी20 शतक जड़ा था.

SMAT में उर्विल का रहा जलवा

उन्होंने त्रिपुरा के खिलाफ गुजरात के लिए खेलते हुए सिर्फ 28 गेंदों पर यह उपलब्धि हासिल की थी. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 35 गेंदों पर 113 रन बनाए, जिसमें 12 छक्के और सात चौके शामिल थे. इस पारी की बदौलत गुजरात ने 156 रनों का लक्ष्य सिर्फ़ 10.2 ओवर में हासिल कर लिया था. इसके बाद उन्होंने इसी टूर्नामेंट में उत्तराखंड के खिलाफ 36 गेंदों पर शतक जड़ा था. टी-20 में सबसे तेज पांच भारतीय शतक लगाने वालों की सूची में उर्विल का नाम दो बार शामिल है.

प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है सीएसके

पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम 11 मैचों में सिर्फ 4 अंक लेकर अंक तालिका में सबसे नीचे है. टीम को अपने पिछले चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. अब यह देखना मजेदार होगा कि उर्विल को सीएसके की अगले मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या नहीं. सीएसके के अलावा राजस्थान रॉयल्स भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स से हो रहा है. अगर सनराइजर्स यह मैच हार जाता है तो वह भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version