27.9 C
Ranchi
Advertisement

वैभव सूर्यवंशी के संस्कार, धोनी से मिले तो पैर छूकर लिया आशीर्वाद, देखें Video

IPL 2025, Vaibhav Suryavanshi Touches MS Dhoni Feet: 14 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू करने वाले वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ बल्लेबाजी नहीं, बल्कि साहस और आत्मविश्वास की मिसाल पेश की. LSG के खिलाफ डेब्यू मैच में शार्दुल और आवेश जैसे गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक अंदाज ने उन्हें सबका चहेता बना दिया. हालांकि पदार्पण मैच से पहले एमएस धोनी के पैर छूकर वैभव ने मैदान पर संस्कार और सम्मान की छवि भी उकेर दी थी, इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.

IPL 2025, Vaibhav Suryavanshi Touches MS Dhoni Feet: जब कोई क्रिकेटर सिर्फ 14 वर्ष की आयु में क्रिकेट के सबसे चमकदार मंच पर उतरता है, तो यह केवल एक डेब्यू नहीं होता, यह सपनों की उड़ान का आगाज होता है. वैभव सूर्यवंशी का आगमन भी मानो क्रिकेट के आकाश में उगते सूरज की तरह था. धूप से तपे मैदान पर, लाखों निगाहों के सामने, जब एक किशोर आत्मविश्वास के साथ शार्दुल ठाकुर और आवेश खान जैसे गेंदबाजों का सामना करता है, तो यह सिर्फ एक बल्लेबाजी नहीं बल्कि साहस और खेल के प्रति जुनून की एक नई परिभाषा के रूप में सामने आई. इतना ही नहीं वैभव ने संस्कारों की भी अपनी छवि अपने डेब्यू मैच से पहले ही प्रस्तुत कर दी थी. यह शानदार दृश्य सीएसके और राजस्थान के बीच मुकाबले के बाद मैदान पर आया था, जब वैभव सूर्यवंशी ने विनम्रता से एमएस धोनी के पैर छुए.

अपने डेब्यू मैच में वैभव ने पहली गेंद पर शार्दुल ठाकुर को छक्का जड़कर अपने इरादे और भविष्य के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर दी थी. हालांकि उनका संस्कार अब लोगों का दिल जीत रहा है. दरअसल राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के एक मैच के बाद जब खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे, तब वैभव का सामना धोनी से हुआ तो उसी समय सूर्यवंशी ने धोनी के पैर छूकर सम्मान प्रकट किया. यह क्षण केवल क्रिकेट के नहीं, संस्कृति और चरित्र के होते हैं, वैभव के धमाकेदार क्रिकेट कैरियर के आगाज के बाद उनका यह वीडियो अब वायरल हो रहा है. देखें वीडियो-

कभी-कभी किस्मत बिल्कुल अनपेक्षित मोड़ पर दरवाजा खोलती है. संजू सैमसन के चोटिल होने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने एक बड़ा दांव खेला और वैभव को डेब्यू का मौका दिया. यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने उतरे वैभव की मौजूदगी से दर्शकों में खास जोश दिखा. दोनों की साझेदारी सिर्फ रनों की नहीं, बल्कि एक नई पीढ़ी के आत्मविश्वास की झलक थी. 14 साल और 23 दिन की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया और आईपीएल के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. ये मंच, दबाव और कैमरों की चमक किसी भी युवा को घबरा सकती थी, लेकिन वैभव जिस आत्मविश्वास के साथ उतरे, उन्होंने सबको हैरान कर दिया. एक और यूजर ने इसी वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “आईपीएल 2025 का सबसे प्यारा वीडियो…. वैभव सूर्यवंशी ने एमएस धोनी के पैर छूए”

वैभव की पारी ने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया. उन्होंने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर एक शानदार छक्का जड़ा और अगली ओवर में आवेश खान की पहली ही गेंद पर एक और सिक्स ठोक दिया. उन्होंने कुल 34 रन 20 गेंदों में बनाए, जिसमें 3 छक्के और 2 चौके शामिल थे. इतनी कम उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि, वो भी जब सामने इंटरनेशनल गेंदबाज हों – वैभव ने अपने आत्मविश्वास, तकनीक और निडरता से सबका दिल जीत लिया. 9वें ओवर में वैभव ने एडन मार्करम के खिलाफ आगे निकलकर खेलने की कोशिश की, लेकिन चूक गए और ऋषभ पंत ने गिल्लियां बिखेर दीं. आउट होने के बाद जब वैभव पवेलियन लौटे, तो कैमरे ने उनके आंसू कैद कर लिए. वो आंसू सिर्फ हार के नहीं थे, बल्कि एक सपने को जी लेने की सच्ची खुशी के थे.

IPL इतिहास में अजिंक्य रहाणे का कीर्तिमान, विराट-वार्नर क्लब में मारी एंट्री, हासिल किया ये बड़ा मुकाम

GT की जीत के बावजूद गिल को रह गई इस बात की कसक, मैच के बाद कहा- अगर थोड़ी देर…

लगातार क्यों हार रही केकेआर? अजिंक्य रहाणे ने बताया, GT के खिलाफ उजागर हुई कमजोरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel