दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए CSK vs RR पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में वैभव से धोनी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे काफी प्रोत्साहित करते हैं, उन्होंने देश के लिए कितना कुछ किया है, वो हमारे सबसे बड़े आइडल हैं. वैभव ने कहा, वो हमारे बिहार के तरफ से ही संबंध रखते हैं. वो हमारे लिए काफी इंस्पायरिंग हैं और जो उन्होंने देश के लिए किया है, तो सिर्फ मेरे लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए वो आइडियल हैं. उनकी जर्नी सबके लिए आइडियल है. उन्होंने जो किया है वो किसी ने नहीं किया है. वो हमारे लिए आइडियल से कम नहीं हैं. धोनी एक लेजेंड हैं और कुछ बोल नहीं सकते अभी.”
वैभव की पारी की बदौलत राजस्थान ने चेन्नई को 6 विकेट से शिकस्त दी. चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 187 रन बनाए, जिसे रॉयल्स ने 17.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल किया. यह राजस्थान का इस सीजन में आखिरी मैच था, जिसने उसे जीत के साथ समाप्त किया. हालांकि वह अपने सभी 14 मैचों में केवल 4 में ही जीत दर्ज कर पाया और पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर के साथ अपना सीजन समाप्त किया. राजस्थान से बुरा हाल, चेन्नई का रहा, उसने अब तक खेले गए 13 मैचों में केवल 3 जीते और वह पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है.
IPL 2025 की खोज साबित हुए वैभव
वहीं वैभव की बात करें, तो उन्होंने इस सीजन में कुल 7 मैच खेले, जिसमें 206.56 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए. इसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल रहा. वैभव की बल्लेबाजी का कमाल रहा कि उन्होंने केवल इतने ही मैचों में 24 धुआंधार छक्के लगाए. उन्होंने किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक और सबसे कम उम्र में शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. कैरियर की पहली गेंद पर छक्का मारने का रिकॉर्ड भी वैभव के नाम पर रहा. वैभव सूर्यवंशी ने अपने उम्र के हिसाब से बेहिसाब उपलब्धियां हासिल की हैं. निश्चित तौर पर वे इस सीजन की सबसे बड़ी खोज रहे हैं.
‘वर्चुअल क्वॉर्टर फाइनल है, मैच शिफ्ट करो’, MI vs DC मैच से पहले आई बड़ी डिमांड
बाबर-रिजवान को फिर नहीं मिला मौका, बांग्लादेश के खिलाफ पाक टीम का ऐलान, PCB ने इसको सौंपी कमान
सौतेला व्यवहार! 9 मैचों के लिए IPL 2025 में हुआ बदलाव, भड़की KKR ने लिख डाली चिट्ठी