23.1 C
Ranchi
Advertisement

IPL 2025: वेंकटेश अय्यर या अजिंक्य रहाणे, कौन है KKR का कप्तान, पुजारा ने क्यों कही यह बात

IPL 2025: आईपीएल के मौजूदा सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना कप्तान चुनने में काफी समय लगाया. जब सभी टीमों ने अपने कप्तान के नामों का ऐलान कर दिया, तब जाकर केकेआर ने रहाणे को कप्तान घोषित किया. इसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व स्टार चुतेश्वर पुजारा ने खुलकर बात की है.

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने अजिंक्य रहाणे को अपना कप्तान तब घोषित किया, जब लगभग सभी अन्य आईपीएल फ्रैंचाइजी ने अपने कप्तान की पुष्टि कर दी थी. रहाणे का घरेलू सत्र बहुत अच्छा रहा, जिसमें उन्होंने मुंबई को सैयद मुश्ताक अली टी20 खिताब दिलाया और वह सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. हालांकि 36 वर्षीय खिलाड़ी को, जिसने अपना आखिरी टी20 मैच नौ साल पहले खेला था, पिछले साल आईपीएल जीतने वाली टीम का कप्तान नियुक्त करना कभी भी आसान नहीं रहा. ऐसा नहीं लग रहा था कि रहाणे कप्तान के तौर पर केकेआर की पहली पसंद थे.

वेंकटेश अय्यर के लिए केकेआर ने खर्च किए 23.75 करोड़ रुपये

शुरुआती दौर में बिना बिके रहने के बाद अजिंक्य रहाणे को उनके बेस प्राइस पर 1.50 करोड़ में केकेआर ने अपनी टीम में शामिल किया. जब उन्होंने श्रेयस अय्यर को रिलीज किया, तो तीन बार की आईपीएल चैंपियन टीम अपने आईपीएल विजेता कप्तान को छोड़ने वाली पहली फ़्रैंचाइज़ी बन गई. जब उन्होंने वेंकटेश अय्यर को वापस लाने के लिए 23.75 करोड़ रुपये खर्च किए, जो मेगा नीलामी में तीसरा सबसे बड़ा खर्च था. आम धारणा यह थी कि उन्हें कप्तानी मिल जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

केकेआर ने कप्तानी रहाणे को सौंपी, जिनके पास बल्लेबाज और कप्तान दोनों के रूप में काफी अनुभव है, लेकिन टी20 बल्लेबाज के रूप में उनकी लोकप्रियता गिर रही है. पूर्व भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि केकेआर को सीजन की शुरुआत तक अपने कप्तान के बारे में निश्चितता नहीं थी और इससे अन्य खिलाड़ियों में और अधिक भ्रम की स्थिति पैदा हो गई. पुजारा ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, ‘उनके कप्तान होने को लेकर स्पष्टता नहीं थी. जब सीजन शुरू हुआ तो चाहे वह अजिंक्य रहाणे हों या वेंकटेश अय्यर.’

श्रेयस को चुनना चाहते थे एरोन फिंच

पुजारा ने आगे कहा, ‘जब सीजन की शुरुआत से पहले आपके पास अनिश्चितता होती है और अगर आपके पास उन महत्वपूर्ण निर्णयों के बारे में स्पष्टता नहीं होती है जो आपको एक नेता के रूप में लेने की आवश्यकता होती है, तो यह अन्य खिलाड़ियों के दिमाग में भी ये चलता है. अगर आपको नहीं पता कि आपका नेता कौन है, तो ड्रेसिंग रूम में बहुत सारे सवाल घूमते रहते हैं.’ कुछ सीजन पहले केकेआर टीम का हिस्सा रहे एरॉन फिंच ने कहा कि अगर उन्होंने श्रेयस अय्यर को रिटेन किया होता तो वह टीम के गठन में अहम भूमिका निभा सकते थे.

ये भी पढ़ें…

‘तू मेरे जैसा नहीं खेल सकता…’ रोहित शर्मा ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के युवा स्टार को दी बड़ी सलाह

‘क्या रे हीरो, अभी आ रहा है…’ प्रैक्टिस में देर से पहुंचा तो रोहित शर्मा ने इस भारतीय स्टार की लगा दी क्लास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel