दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162/8 का स्कोर बनाया. 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 26 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए. शुरुआत में ही लय बनाने में दिक्कतें देखने को मिलीं. पारी को संभालने की जिम्मेदारी निभा रहे विराट कोहली क्रीज पर शांत नजर आ रहे थे, लेकिन बीच में एक ऐसा क्षण आया जब उनकी और विकेटकीपर केएल राहुल के बीच गर्मागर्म बहस हो गई. Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals.
यह घटना आरसीबी की पारी के मध्य ओवरों के दौरान हुई. कोहली की ओर से कुछ कहे जाने पर राहुल ने एक लाचार भरी मुस्कान के साथ प्रतिक्रिया दी. थोड़ी देर के लिए दोनों भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गजों के बीच तनाव साफ नजर आया. विराट विकेट के पीछे जाकर केएल से कुछ बात करते दिखे. हालांकि इस बहस की असली वजह अब तक सामने नहीं आई है. लेकिन फैंस ने इस बहस के कई वीडियो एक्स पर शेयर किए, जो कुछ ही समय में इंटरनेट पर वायरल हो गए. हालांकि मैच के बाद दोनो खिलाड़ी आपस में हंसी खुशी मिलते जुलते नजर आए.
रविवार को दिल्ली में विराट कोहली ने मौजूदा सीजन का अपना छठा अर्धशतक लगाया, जिससे आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराया. विराट ने 47 गेंदों का सामना कर 51 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल थे. उन्होंने क्रुणाल पंड्या के साथ चौथे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी की. बाएं हाथ के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ने 47 गेंदों पर नाबाद 73 रन बनाए. शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए क्रुणाल को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड मिला.
रविवार को दिल्ली में खेली गई 51 रनों की पारी से कोहली ने आईपीएल 2025 में अपने कुल रन 443 तक पहुंचा दिए और अब वे ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं. मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 10 मैचों में 427 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं. फिरोजशाह कोटला मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स पर मिली जीत से आरसीबी ने आईपीएल 2025 में अब तक अपने सभी बाहरी मैचों में जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखा है. अब तक खेले गए 10 मैचों में 14 अंकों के साथ रजत पाटीदार की अगुवाई वाली यह टीम आईपीएल 2025 की अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर है.
RCB लगातार कैसे जीत रही मैच, विराट कोहली ने किया खुलासा, क्रुणाल नहीं इस खिलाड़ी को बताया ‘डॉर्क हॉर्स’
Watch Video: बुमराह की गेंद पर छक्का जड़ खुशी से नाचने लगे रवि बिश्नोई, पंत का रिएक्शन वायरल
MI vs LSG: जसप्रीत बुमराह ने मलिंगा का सालों पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, कुर्सी छोड़ खड़े हो गए आकाश और नीता अंबानी