23.1 C
Ranchi
Advertisement

विराट-अनुष्का vs दिनेश-दीपिका, RCB कैंप में क्रिकेट नहीं चल रहा दूसरा गेम, प्लेऑफ की तैयारी अलग तरीका!

Virat Kohli-Anushka Sharma vs Dinesh Karthik Pallikal Pickleball: प्लेऑफ में जगह बनाने के बाद RCB के खिलाड़ी पिकलबॉल खेलते नजर आए, जिसमें विराट कोहली-अनुष्का शर्मा और दिनेश कार्तिक-दीपिका पल्लिकल की जोड़ी ने जमकर मस्ती की. मैच से पहले टीम की यह हल्की-फुल्की एक्टिविटी खिलाड़ियों के बीच शानदार बॉन्डिंग दिखाती है.

Virat Kohli-Anushka Sharma vs Dinesh Karthik Pallikal Pickleball: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के प्लेऑफ में जगह बनाने के बाद मैदान से बाहर का समय एन्जॉय कर रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ अपने अगले मुकाबले से पहले टीम के कई खिलाड़ी पिकलबॉल खेलते हुए नजर आए, जिससे उनके बीच की बॉन्डिंग और मस्ती झलक रही है. RCB के आधिकारिक एक्स हैंडल पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा की पिकलबॉल खेलते हुए तस्वीरें साझा की गईं, जिसमें दोनों पूरी ऊर्जा के साथ भाग लेते दिखे. उनके साथ अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और उनकी पत्नी व प्रोफेशनल स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लिकल भी शामिल रहीं.

इस मस्ती भरे सेशन में RCB के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी हिस्सा लिया. खिलाड़ियों ने इस हल्के-फुल्के खेल के ज़रिये प्लेऑफ जैसे बड़े मुकाबले से पहले खुद को तरोताजा और फोकस्ड रखने की कोशिश की. पोस्ट में लिखा गया, “टीमवर्क की ताकत, आरसीबी स्टाइल में!”

वर्तमान में RCB पॉइंट्स टेबल में 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. टीम ने अब तक 13 में से आठ मैच जीते हैं, तीन हारे हैं और एक बेनतीजा रहा है. उनके दो मैच अभी बाकी हैं. आरसीबी पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. हालांकि उसका पूरा फोकस टॉप 2 में रहने पर होगा, ताकि किसी भी परिस्थिति में उसे एलिमिनेटर खेलने का मौका मिल सके. 

आरसीबी के टॉप परफॉर्मर्स

RCB की सफलता में उसके टॉप परफॉर्मर्स का बड़ा योगदान रहा है. इनमें विराट कोहली सबसे बेहतरीन रहे हैं. उन्होंने 11 पारियों में 505 रन बनाकर 7 अर्धशतक लगाए हैं. जबकि देवदत्त पडिक्कल ने 10 पारियों में 247 रन और 2 अर्धशतक, हालांकि पडिक्क्ल अब चोट के कारण बाहर हो चुके हैं. वहीं कप्तान रजत पाटीदार ने 10 पारियों में 239 रन और 2 अर्धशतक जड़े हैं. टिम डेविड ने 8 पारियों में 186 रन और 1 अर्धशतक बनाया है. जबकि गेंदबाजी में जोश हेज़लवुड ने 18 विकेट और क्रुणाल पांड्या ने 14 विकेट झटके हैं.

आईपीएल 2025 का बहुप्रतीक्षित RCB बनाम KKR मुकाबला 17 मई को बारिश के कारण रद्द हो गया था. उस मैच से मिला एक अंक आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचाने में निर्णायक साबित हुआ. आरसीबी का अगला मैच 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा, जहां वे अपनी तैयारियों को परखने का प्रयास करेंगे.

IPL 2025 रिस्टार्ट के बाद RCB का स्क्वॉड: जैकब बेथेल, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, राजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, ब्लेसिंग मुजरबानी, यश दयाल, सुयश शर्मा, रसिख डार सलाम, मनोज भांडगे, लियाम लिविंगस्टोन, स्वप्निल सिंह, फिलिप सॉल्ट, मोहित राठी, स्वस्तिक चिकार, अभिनंदन सिंह, नुवान तुषारा, जोश हेजलवुड.

IPL ने मेरी जिंदगी बदल दी, लेकिन ये था टर्निंग पॉइंट, दिल्ली के हरफनमौला खिलाड़ी का बड़ा बयान

जब वैभव ने धोनी के पैर छुए, तब माही ने ऐसा क्या कहा, जिस पर सूर्यवंशी ने हामी भरी

‘रिफ्लेक्स स्लो, घुटने भी जवाब दे रहे’, वर्ल्ड कप विजेता ने धोनी को IPL छोड़ने की दी सलाह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel