27.1 C
Ranchi
Advertisement

18 साल की तपस्या रंग लाई, 18 नंबर की जर्सी पहन विराट ने उठाई पहली IPL ट्रॉफी

IPL 2025 Final RCB vs PBKS Virat Kohli: 18वें साल में आखिरकार विराट कोहली ने उठाई अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी. पंजाब किंग्स को 2025 के आईपीएल में 6 रन से मात देकर आरसीबी ने भी पहली ट्रॉफी का स्वाद लिया.

IPL 2025 Final RCB vs PBKS Virat Kohli: 11 बजकर 20 मिनट : पसीने से सराबोर विराट कोहली थोड़े अधीर दिखते हैं. आखिर हो भी क्यों नहीं , उनका और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का पहला आईपीएल खिताब बस एक ओवर दूर था. 11 बजकर 25 मिनट : जोश हेजलवुड ने 20वें ओवर में आरसीबी की जीत सुनिश्चित कर दी.कोहली की आंखें भर आई और आंसू कपालों पर आ गिरे. अपना चेहरा उन्होंने हथेली में छिपा लिया. आरसीबी के खिलाड़ी उन्हें घेरकर कूदने लगे. आखिर 18 नंबर की जर्सी का 18 साल का इंतजार खत्म हुआ.

एक महान खिलाड़ी और उस पर अटूट भरोसा करने वाली एक टीम के लिये यह सबसे भावनात्मक पल था. पिछले 18 साल की नाकामियां और निराशा इस पल में पीछे छूट गई. एकमात्र खिताब जो इस पीढी के महानतम क्रिकेटर की झोली में अभी तक नहीं गिरा था, आखिरकार उसे मिला. कोहली और आरसीबी का सफर तभी शुरू हुआ जब आईपीएल ने क्रिकेट की दुनिया में पहला कदम रखा था. अठारह साल पहले बेचैन और युवा कोहली पश्चिम दिल्ली का वह गोल मटोल सा लड़का था जो जीत का जुनून लेकर उतरा था. उस समय आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले और जाक कैलिस हुआ करते थे.

03061 Pti06 04 2025 000130A
Virat kohli and his wife and actor anushka sharma hold the indian premier league (ipl) 2025 championship trophy.

आरसीबी ने कोहली पर भरोसा किया और उसके पूर्व मालिक विजय माल्या ने कोहली को अपने अंदाज में खेलने की छूट दी. फिर 2011 में कोहली आरसीबी के कप्तान बने. बाईस साल की उम्र में इतनी बड़ी जिम्मेदारी और इतना दबाव से भरा माहौल भी उन्हें विचलित नहीं कर सका. बारह साल और 143 मैचों तक कमान संभालने वाले कोहली डटे रहे. बेंगलुरू के क्रिकेटप्रेमियों से उनका दिल का रिश्ता गहरा होता गया. यह कोहली का करिश्मा ही था कि बेंगलुरू का हर क्रिकेटप्रेमी आरसीबी का वफादार प्रशंसक बन गया.

महेंद्र सिंह धोनी जब चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बने तब विश्व कप विजेता भारत के कप्तान बन चुके थे लेकिन कोहली और आरसीबी का रिश्ता धीरे धीरे गहरा होता गया. चेन्नई ने पांच बार आईपीएल जीता और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने भी. सनराइजर्स हैदराबाद और डेक्कन चार्जर्स ने भी खिताब जीते.

कोहली ने लेकिन कभी आरसीबी से नाता तोड़ने की नहीं सोची. दर्शकों का प्यार उनकी प्रेरणा रहा और जुनून भी. एक सपना हमेशा उनकी आंखों में पलता रहा , आरसीबी के लिये आईपीएल जीतने का. इस दशक के क्रिकेट के सबसे बड़े ‘शो मैन’ को आखिरकार आईपीएल का ताज मिला. क्रिकेट के अनगिनत रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके कोहली के साथ ही दुनिया भर के आरसीबी प्रशंसक इस पल को शायद ही कभी भुला सकेंगे.

IPL 2025 Final: टॉस के बाद रवि शास्त्री की ‘नशीली’ गलती, देखें Video आएगा मजा

IPL 2025 Final: देशभक्ति से सराबोर हुआ नरेंद्र मोदी स्टेडियम, ‘भारत माता की जय’ के लगे नारे

IPL इतिहास का एकमात्र खिलाड़ी, फाइनल हारकर जीता POTM, RCB का खास चाहता ये टीम बने 2025 चैंपियन?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel