‘आंसू, मां, भाई, नंबर 18, कोच और अनुष्का’, पहली IPL ट्रॉफी जीत के बाद खुलकर बोले विराट कोहली, Video

IPL 2025 Virat Kohli Reaction on RCB Winning Trophy: आईपीएल 2025 में विराट कोहली ने 18 सालों की मेहनत के बाद आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ पहली बार ट्रॉफी जीती. आरसीबी ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर फाइनल जीता. कोहली ने 35 गेंदों में 43 रन बनाए और इस ऐतिहासिक जीत के बाद भावुक होकर मैदान पर बैठ गए.

By Anant Narayan Shukla | June 4, 2025 2:12 PM
an image

IPL 2025 Virat Kohli Reaction on RCB Winning Trophy: आईपीएल 2025 में आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की 18 सालों की मेहनत पूरी हुई. 18 नंबर जर्सी वाले विराट कोहली की तमन्ना भी इसी जीत के साथ पूरी हुई. तीन-तीन फाइनल खेलने वाली टीम को चौथी बार ये नसीब मिला कि वह ट्रॉफी उठा सके. यह रात लाल रंग और भावनाओं से भरी हुई थी जब विराट कोहली ने आखिरकार आईपीएल की ट्रॉफी उठाई.आरसीबी ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक तनावपूर्ण फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर अपनी पहली आईपीएल खिताब पर कब्जा किया. कोहली ने फाइनल में 35 गेंदों में 43 महत्वपूर्ण रन बनाए और पूरे टूर्नामेंट में टीम की तमाम जीतों के नायक रहे.  के बाद भावुक हो गए वे जमीन पर बैठ गए और साथी खिलाड़ियों ने उन्हें घेर लिया. 91,000 से अधिक दर्शकों से गूंजते स्टेडियम में, जो उनके नाम के नारे लगा रहे थे. यह पल जैसे किस्मत का लिखा था.

आंसुओं पर बोले विराट कोहली

लेकिन मैदान के बाहर जो कुछ हुआ, वह भी उतना ही शक्तिशाली था. मैच के बाद एक भावुक इंटरव्यू में, 36 वर्षीय बल्लेबाजी के दिग्गज ने अपनी सफलता के पीछे की कुर्बानियों के बारे में खुलकर बताया खासकर अपने परिवार और पत्नी अनुष्का शर्मा के समर्थन के बारे में. विराट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया. उन्होंने इसमें बात करते हुए कहा, “मैं मैदान पर ज्यादा बार नहीं रोया, लेकिन यहां भावनाओं को नियंत्रित करना बहुत मुश्किल था. मुझे पता है कि मैंने पिछले 18 सालों में क्या गुजारा है. मैंने अपनी जवानी, अपना सर्वश्रेष्ठ समय और अपना अनुभव इस टीम को दिया है.”

नंबर 18 की बात भी ढूंढ निकाली

इस खास मौके की काव्यात्मक समानता पर विचार करते हुए उन्होंने कहा, “आज की तारीख का कुल जोड़ 18 है, यह सीजन 18वां है. भगवान का धन्यवाद! मैं हमेशा आभारी रहूंगा कि भगवान ने मुझे इतने उपहार दिए और यह अनुभव मेरी जिंदगी के किसी भी बड़े अनुभव के बराबर है.” कोहली के संदेश का सबसे दिल छू लेने वाला हिस्सा था उनका अनुष्का और परिवार को श्रेय देना. 

मां, भाई, कोच और अनुष्का

उन्होंने कहा, “अनुष्का इस सफर का हिस्सा पिछले 11 सालों से रही हैं. उन्होंने दिल टूटने के पल, उतार-चढ़ाव और मेरी भावनात्मक लड़ाइयों को देखा है. मेरी माँ, मेरा भाई, मेरा कोच ये सब 18 सालों से मेरे साथ हैं.” उन्होंने आगे कहा, “अगर समर्थन नहीं होता, अगर अनुष्का मेरी सोच को सही दिशा में नहीं रखती, मेरा परिवार मेरा समर्थन नहीं करता, मेरा कोच साथ नहीं होता, तो यह सब संभव नहीं होता. आपको रोजाना मिलने वाले समर्थन के लिए शुक्रगुजार होना चाहिए. मैं बहुत आभारी हूँ.”

आगे कैसी रहेगी क्रिकेट यात्रा

कोहली ने अपनी मानसिकता और खेल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के बारे में भी बात की. “मैं हमेशा अपनी टीम के लिए सबसे अच्छा करना चाहता था. कप्तानी छोड़ने के बाद भी मैंने प्रबंधन से कहा कि मैं जो भी चुने, मैं उनका समर्थन करूंगा. मेरा काम रन बनाना और मैच जीतना है. मैं सिर्फ नाम के लिए नहीं खेलना चाहता. मैं योगदान देना चाहता हूं, सुधार करना चाहता हूं, पूरे 20 ओवर फील्डिंग करना चाहता हूं, और सब कुछ देना चाहता हूं. और एक और 600 से ज्यादा रन वाला सीजन होना मुझे बहुत खुश करता है.”

मैच का संक्षिप्त विवरण

आईपीएल फाइनल की बात करें, तो विराट कोहली की आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 190 रन बनाए, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स 184 रन ही बना सकी. पंजाब किंग्स के लिए आखिरी ओवरों में शशांक सिंह ने देरी से मौके बनाए, उन्होंने 30 गेंद पर 61 रन की पारी खेली, लेकिन अंतिम ओवर में जरूरी 29 रन में से 22 ही बना सके. 

जाम में फंसी वेस्टइंडीज, साइकल से पहुंची इंग्लिश टीम, फिर आई बारिश, धुआंधार  जीते अंग्रेज; ऐसा रहा मैच का हाल

कोहली की नम आंखें देख भावुक हुए रिकी पोंटिंग, हर एक बात पर जताई सहमति, अय्यर के लिए कही ये बात

पिछले 2.5 महीनों में…, IPL 2025 जीतने के बाद विराट कोहली का पहला इंस्टा पोस्ट, कहीं ये बातें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version