23.1 C
Ranchi
Advertisement

विराट की प्राइवेट पार्टी में दिखा सीएसके फैन, फिर कोहली ने जो किया- शर्मा गया शख्स

Virat Kohli Reaction on CSK Fan: आईपीएल 2025 में RCB ने जबरदस्त शुरुआत करते हुए लगातार दो जीत दर्ज की और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई. बेंगलुरु ने पहले कोलकाता को उसके घर में हराया, फिर चेन्नई को चेपक में मात दी. इस शानदार प्रदर्शन के बाद विराट कोहली ने टीम के लिए बेंगलुरु में अपने रेस्टोरेंट में डिनर पार्टी रखी. पार्टी के दौरान कोहली की नजर CSK की जर्सी पहने एक फैन पर पड़ी, जिसे देखकर उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Virat Kohli Reaction on CSK Fan: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने धमाकेदार शुरुआत की है. दो मैचों में लगातार दो जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. खास बात है कि बंगलुरु ने दोनों बार टीमों को उनके घर में ही शिकस्त दी है. पहले कोलकाता को ईडन गार्डंस में पटका, फिर चेन्नई को चेपक में. इन दोनों मैचों में उसकी पौ बारह ही रही. पूरे मैच के दौरान वह हावी रही. इस शानदार प्रदर्शन के बाद, पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बेंगलुरु में अपने रेस्टोरेंट में पूरी टीम के लिए एक शानदार डिनर पार्टी आयोजित की. हालांकि, पार्टी के दौरान एक दिलचस्प घटना घटी जब कोहली ने वहां एक एमएस धोनी फैन को CSK की जर्सी पहने हुए देख लिया. Royal Challengers Bengaluru.

होटल से विराट कोहली के फैन ने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस वायरल वीडियो में दिखा कि चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स की जर्सी पहने दो फैंस खड़े हैं. वहीं जैसे ही कोहली रेस्टोरेंट में पहुंचे, उनकी नजर CSK की जर्सी पहने एक फैन पर पड़ी. इसे देखकर उन्होंने तुरंत उसकी ओर इशारा किया, जिस पर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े, जबकि वह फैन शर्माते हुए मुस्कुरा दिया. Virat Kohli CSK Fan Meet up moment.  

RCB ने धमाकेदार अंदाज में की शुरुआत

IPL 2025 में नए कप्तान रजत पाटीदार की अगुवाई में RCB ने आईपीएल 2025 के 18वें सीजन की शानदार शुरुआत की. उन्होंने सबसे पहले डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को ईडन गार्डन्स में हराया. इसके बाद, उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को एमए चिदंबरम स्टेडियम में हराकर 17 साल में पहली बार इस मैदान पर जीत दर्ज की.RCB अब अपने घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस का सामना करने के लिए तैयार है. 

आज बुधवार को खेले जाने वाले इस मुकाबले में टीम के गेंदबाजों की असली परीक्षा होगी, क्योंकि चिन्नास्वामी की पिच हमेशा बल्लेबाजों के अनुकूल रही है. छोटे बाउंड्री और तेज आउटफील्ड के चलते गेंदबाजों को मुश्किल होती है, लेकिन आरसीबी को उम्मीद है कि जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार इस चुनौती का डटकर सामना करेंगे. मैच से पहले आरसीबी के पुराने साथी मोहम्मद सिराज ने प्रैक्टिस सेशन में कोहली के साथ मुलाकात की. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. सिराज पिछले कई सीजन कोहली के साथ खेले हैं, लेकिन अब उनके खिलाफ खेलेंगे, ऐसे में यह एक लड़ाई भी देखने वाली होगी. 

उफ्फ! केवल 1 रन, सहवाग वाली उपलब्धि पर मिचेल हे की साझेदारी पाकिस्तान के खिलाफ कीवी बल्लेबाज ने रचा इतिहास

ऐसे ही नहीं हारा लखनऊ, जहीर खान की शिकायत सुनिए, बताया- क्यूरेटर ने किया खेला

श्रेयस अय्यर का जवाब नहीं! एक साथ तोड़े धोनी-गिलक्रिस्ट के रिकॉर्ड, शेन वार्न की बराबरी कर मचाई हलचल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel