23.8 C
Ranchi
Advertisement

‘उनका जाने का समय आ गया’, रोहित शर्मा पर तीखा हमला, बुरे प्रदर्शन पर बरस पड़ा दिग्गज

IPL 2025 MI vs SRH Virender Sehwag on Rohit Sharma: आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा की खराब फॉर्म जारी है, सनराइजर्स के खिलाफ वे सिर्फ 26 रन बनाकर आउट हो गए. अब तक छह पारियों में उन्होंने सिर्फ 82 रन बनाए हैं और औसत 13.66 रहा है. पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने उनकी आलोचना करते हुए कहा कि अब उन्हें अपनी लीगेसी बचाने पर ध्यान देना चाहिए. सहवाग ने यहां तक कह दिया कि रोहित के लिए अब इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का समय आ गया है।

IPL 2025 MI vs SRH, Virender Sehwag on Rohit Sharma: आईपीएल 2025 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इस सीजन का 33वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में एमआई ने जीत तो हासिल की, लेकिन रोहित शर्मा एकबार फिर नाकाम रहे. गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में कप्तान हार्दिक पंड्या ने रोहित को ‘इंपैक्ट प्लेयर’ के तौर पर उतारा, लेकिन उनकी संघर्षपूर्ण फॉर्म जारी रही. रोहित ने 26 रन बनाए और फिर पैट कमिंस के शिकार बने. अब तक छह पारियों में रोहित सिर्फ 82 रन ही बना पाए हैं और उनका औसत 13.66 रहा है. उनके इस खराब प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. सहवाग ने रोहित को चेताते हुए कहा कि उन्हें अपनी “लीगेसी (विरासत)” की रक्षा करनी चाहिए और यह भी सुझाव दिया कि शायद अब उन्हें इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का समय आ गया है.

रोहित शर्मा का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन अब तक बेहद निराशाजनक रहा है. उनके स्कोर छह मैचों में – 0, 8, 13, 17, 18 और 28 रहे हैं. मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल खिताब दिलाने वाले इस दिग्गज बल्लेबाज के बल्ले से इस सीजन रन नहीं निकल रहे हैं. सहवाग ने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा, “अगर आप रोहित के पिछले 10 साल के आईपीएल आंकड़े देखेंगे, तो उन्होंने सिर्फ एक बार ही 400 से ज्यादा रन बनाए हैं. वो ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो सोचते हों कि 500 या 700 रन बनाने हैं. जब वो भारतीय कप्तान बने, तो उन्होंने कहा कि पावरप्ले में रिस्क लेकर टीम को तेज शुरुआत दिलाना उनका लक्ष्य है और वो खुद ही सारे बलिदान देना चाहते हैं. लेकिन अब जब प्रदर्शन नहीं हो रहा है, तो उसी बलिदान की वजह से उनकी लीगेसी पर असर पड़ रहा है.”

उसका जाने का समय आ गया है

उन्होंने आगे कहा, “अब उसका जाने का समय आ गया है और जाने से पहले ऐसा कुछ कर जाना चाहिए कि फैंस याद रखें, न कि यह सोचें कि अब तक उसे क्यों नहीं हटाया गया.” सहवाग ने यह भी कहा, “अगर 10 बॉल ज्यादा लेनी पड़े तो लो, लेकिन कम से कम टिक कर खेलो. वह बार-बार पुल शॉट खेलकर आउट हो रहे हैं, खासकर बैक ऑफ लेंथ गेंदों पर. उन्हें एक बार तय करना चाहिए कि आज के मैच में पुल शॉट नहीं खेलना है. लेकिन कौन समझाए? कोई तो होना चाहिए जो बोले, नॉर्मल क्रिकेट खेलो. जब हम थे, तो सचिन, द्रविड़, गांगुली समझाते थे.”

MI vs SRH मैच का हाल

वहीं मैच में जसप्रीत बुमराह और कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुवाई में गेंदबाजी यूनिट ने शानदार प्रदर्शन किया और मुंबई इंडियंस को चार विकेट से जीत दिलाई. सनराइजर्स हैदराबाद के 162 रन के जवाब में मंबई ने 166 रन बनाकर मैच जीत लिया. यह आईपीएल 2025 में मुंबई की लगातार दूसरी और कुल तीसरी जीत रही, जिससे टीम के अब 6 अंक हो गए हैं और वे अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं. दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद चार अंकों के साथ नीचे की ओर जूझ रही है. 

आज क्या लाया है? सूर्यकुमार ने टटोली अभिषेक शर्मा की जेब, मैदान पर हुई जांच का ये है पूरा माजरा, Video

रिकल्टन ने पवेलियन से लौटकर की बल्लेबाजी, IPL नियम पर वरुण चक्रवर्ती ने उठाए सवाल, कहा- बॉलर की क्या गलती?

टी20 में 4,449 रन बनाने वाले खिलाड़ी की अचानक हुई एंट्री, गुजरात टाइटंस ने और मजबूत किया अपना स्क्वॉड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel