26.9 C
Ranchi
Advertisement

Watch Video: विराट कोहली से गिफ्ट में मिला बल्ला तो रो पड़े मुशीर खान, भाई सरफराज को भी किया याद

IPL 2025: टीम इंडिया के बल्लेबाज सरफराज खान के भाई मुशीर खान इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पंजाब किंग्स की टीम में हैं. रविवार को पंजाब पर जीत के बाद आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने मुशीर को अपना एक बल्ला गिफ्ट में दिया. विराट से बल्ला पाकर मुशीर के आंखों से आंसू निकल गए. उन्होंने अपने भाई सरफराज को भी याद किया, जो उन्हें खेलने के लिए विराट का बल्ला देते थे.

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के सुपरस्टार विराट कोहली (Virat Kohli) के दिल को छू लेने वाले इशारे ने रविवार को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मैच के बाद पंजाब किंग्स के युवा खिलाड़ी मुशीर खान का दिन बना दिया. कोहली ने नाबाद अर्धशतक बनाकर आरसीबी को मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब के खिलाफ अहम जीत दिलाई. मैच के बाद, टीम इंडिया के बल्लेबाज सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर (Musheer Khan) ने कोहली से मुलाकात की और उनसे उनका एक बल्ला मांगा. कोहली ने पीबीकेएस (PBKS) के इस युवा खिलाड़ी को अपना एक बल्ला उपहार में दिया, जिससे उनकी खुशी का ठिकाना न रहा. Watch Video Musheer Khan cried after getting a bat from Virat Kohli

मुशीर ने बताई मुलाकात की बात

पीबीकेएस द्वारा सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में मुशीर ने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं और कहा कि जब कोहली ने उन्हें बल्ला दिया तो वह रोने लगे. मुशीर ने कहा, ‘मैंने रोना शुरू कर दिया जैसे ही उन्होंने बल्ला दिया.’ यह स्पष्ट रूप से उनकी हार्दिक खुशी को दर्शाता है. युवा बल्लेबाज ने आगे बताया कि बल्ला मांगते समय उनकी कोहली से क्या बातचीत हुई थी. उन्होंने कहा, “मैंने भैया (विराट कोहली) से कहा कि मैंने आपके बल्ले से काफी रन बनाए हैं. सरफराज भाई हमेशा मुझे आपके गिफ्ट किए हुए बल्ले देते थे.’

पंजाब ने मुशीर को 30 लाख में खरीदा था

घरेलू सत्र में लाल गेंद से अपने शानदार प्रदर्शन से ध्यान आकर्षित करने वाले मुशीर को मेगा नीलामी में पीबीकेएस ने 30 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन उन्होंने अभी तक आईपीएल में पदार्पण नहीं किया है. इस बीच, कोहली ने मौजूदा सत्र में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है और रविवार को अर्धशतक जड़कर उन्होंने आरसीबी को पंजाब किंग्स पर व्यापक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. जीत के लिए 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु ने कोहली (नाबाद 73 रन) और पडिक्कल के बीच दूसरे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की बदौलत सात गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.

कोहली की बड़ी पारी से जीती आरसीबी

आरसीबी के पूर्व कप्तान ने इस सत्र का अपना चौथा अर्धशतक लगाया और इस कैश-रीच लीग में सर्वाधिक 50 से अधिक रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर को पीछे छोड़ दिया. कोहली अब तक 67 बार 50 का आंकड़ा पार कर चुके हैं, जिसमें आठ शतक शामिल हैं. इस शानदार जीत के साथ आरसीबी अब आठ मैचों में पांच जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. कोहली इस सीजन में अपने साथियों के सामूहिक प्रयास से काफी प्रभावित हैं, जिससे प्लेऑफ की दौड़ में सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं. कोहली ने कहा, ‘यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण मैच था. जब आप 8 (अंक) से 10 पर पहुंचते हैं तो इससे बहुत फर्क पड़ता है. हमने घर से बाहर कुछ बेहतरीन क्रिकेट खेली है. हमारी मानसिकता हर मैच में 2 अंक हासिल करने की होनी चाहिए.’

ये भी पढ़ें…

BCCI Central Contract 2024-25: विराट-रोहित A+ में कायम, ईशान-श्रेयस की वापसी से फैंस खुश

MI के खिलाफ काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरी CSK, जानिए इसकी पीछे की वजह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel