Watch Video शार्दुल ठाकुर ने मारा ताना तो करुण नायर ने दिया मुंहतोड़ जवाब, हंसते-हंसते लोटपोट हो गए अक्षर पटेल

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज करुण नायर घरेलू सीरीज के बाद एक बार फिर चर्चा में हैं, क्योंकि वह आईपीएल 2025 में भी धूम मचा रहे हैं. उनका एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें शार्दुल ठाकुर उनपर तंज कसते हैं और वह उसका मुंहतोड़ जवाब देते हैं. दोनों की बातें सुनकर अक्षर पटेल को हंसी आ जाती है.

By AmleshNandan Sinha | April 22, 2025 8:41 PM
an image

IPL 2025: करुण नायर मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह धमाल मचा रहे हैं. उनकी टांग खींचना कोई बहुत बढ़िया विचार नहीं है, लेकिन हाल ही में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के साथ एक मजाकिया प्रकरण ने उन्हें चर्चा में ला दिया है. शार्दुल उनकी टांग खिंचाई कर रहे थे और उन्होंने शार्दुल को मुंहतोड़ जवाब दिया. लखनऊ के एकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) मैच से पहले, शार्दुल ने अभ्यास सत्र के दौरान नायर को ट्रोल करने की कोशिश की. घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी शानदार फॉर्म में चल रहे नायर ने शार्दुल को करारा जवाब दिया, जिससे दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल जोर-जोर से हंसने लगे.

दिल्ली कैपिटल्स ने शेयर किया वीडियो

दिल्ली कैपिटल्स द्वारा एक्स पर शेयर किए गये वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है और प्रशंसकों ने इसे ‘मोमेंट ऑफ द सीजन’ करार दिया है. दिल्ली कैपिटल्स की पोस्ट, जिसका शीर्षक था ‘बापू, लॉर्ड और नायर फायर’, में अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर के बीच बातचीत के दृश्य थे. अक्षर ने शार्दुल को गले लगाते हुए कहा, ‘तुम्हारे लिए मुझे सब कुछ एक तरफ रखना होगा और फिर तुमसे ठीक से मिलना होगा.’ दिल्ली के इस ऑलराउंडर ने शार्दुल को ‘द लॉर्ड’ भी कहा जो एक ऐसा उपनाम है जो अब मशहूर हो गया है.

करुण नायर ने शार्दुल को दिया मुंहतोड़ जवाब

शार्दुल ने जवाब दिया, ‘यह करुण नायर जैसा नहीं है, है न?’ अक्षर ने कहा, ‘करुण नायर का मामला अलग है.’ इसके बाद वीडियो में करुण नायर को नेट सेशन पूरा करने के बाद बाहर जाते हुए दिखाया गया है. शार्दुल ने नायर को बाहर जाते हुए देखा और कहा, ‘क्या आप नेट शेयर कर रहे हैं? आपको अकेले ही बल्लेबाजी करनी चाहिए. आप नेट क्यों शेयर कर रहे हैं?’ शार्दुल ने मजाकिया अंदाज में कहा. नायर ने शानदार जवाब दिया. ‘जो मिल रहा है, उसे स्वीकार कर लो, क्या तुमने इसके बारे में सुना है?’ नायर की इस टिप्पणी पर अक्षर और ठाकुर हंस पड़े और फिर डीसी बल्लेबाज वहां से चले गए.

केएल राहुल ने मध्यक्रम को दी मजबूती

इस सीजन में कैपिटल्स की शुरुआत अब तक काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है, जिसमें फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल और नवीनतम खिलाड़ी करुण नायर शीर्ष स्थान पर हैं. वास्तव में, पिछले पांच मैचों में इन चार बल्लेबाजों ने तीन अलग-अलग सलामी जोड़ी बनाकर 23, 34, 0, 9, 0 की साझेदारियां कीं. इसमें डु प्लेसिस की चोट भी शामिल है और इस मैच से पहले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी की फिटनेस पर कड़ी नजर रखी जाएगी. अब तक, यह एक छोटी सी गड़बड़ी की तरह लग रहा था क्योंकि कैपिटल्स ने अपने सात मैचों में से पांच में जीत हासिल की है और केएल राहुल के कारण मध्य क्रम भी एक अच्छी मशीन की तरह काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें…

11 साल पहले देखा 50 शतकों का सपना, 2025 में भविष्यवाणी की तरह हुआ पूरा, हैरान हुआ विश्व क्रिकेट

Watch Video: निकोलस पूरन के छक्के से फूटा जिस फैन का सिर, बाद में खुद जाकर मिले और गिफ्ट की ये चीज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version