जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सोमवार को आईपीएल 2025 के मुकाबले में प्रियांश आर्य (62 रन) और जोश इंग्लिस (73 रन) की शानदार अर्धशतकों की बदौलत पंजाब किंग्स (PBKS) ने मुंबई इंडियंस (MI) को सात विकेट से हराया. मैच के बाद प्रेजेंटेशन में हार्दिक पंड्या ने कहा, “जैसे विकेट खेल रहा था, हम 20 रन पीछे रह गए. ऐसा होता है. हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे थे, लेकिन आज हम अपना बेस्ट नहीं दे पाए, और इसकी हमें कीमत चुकानी पड़ी. आईपीएल ऐसा ही है. यह फ्रेंचाइज़ी पांच ट्रॉफी जीत चुकी है और हर बार मुकाबला कड़ा रहा है.” (Hardik Pandya Statement after MI lose vs PBKS.)
कहां चूक गई MI?
उन्होंने आगे कहा, “हम शुरुआत या मिडल ओवर्स में बेहतर खेल दिखा सकते थे, हम इस पर काम करेंगे. मैं अश्वनी के साथ हूं और टीम भी उसके साथ है. यही हमारा प्लान पूरे सीजन रहा है. हमने लेग स्पिनर और तेज गेंदबाज के साथ खेला है. आज की पिच पर हमें यही बेहतर लगा, तो हमने वही किया, और यह ठीक है.”
पांड्या ने माना कि बल्लेबाजी की परिस्थितियां पूरे मैच में लगभग समान रहीं. उन्होंने पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों की तारीफ की, खासकर दूसरे विकेट की साझेदारी को सराहा और माना कि गेंदबाजी में उनकी टीम उतनी सटीक नहीं थी. उन्होंने कहा, “(क्या दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी आसान हो गई थी?) मुझे नहीं लगता कि कोई खास फर्क था. उन्होंने वास्तव में बहुत अच्छा क्रिकेट खेला, दूसरा विकेट स्टैंड शानदार था. उन्होंने हमारी छोटी-छोटी गलतियों का फायदा उठाया, और बतौर गेंदबाजी यूनिट हम उतने सटीक नहीं थे. हमने कुछ ऐसी गेंदें डालीं जिनका उन्होंने फायदा उठाया, और कई बार उन्होंने बेहतरीन शॉट्स भी खेले.”
PBKS vs MI मैच का हाल
मैच की बात करें, तो मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रिकेल्टन (27), रोहित (24) और हार्दिक (26) ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन वे बड़ी पारी में नहीं बदल सके. सूर्यकुमार ने अंतिम ओवरों में विस्फोटक बल्लेबाजी की, लेकिन टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही. सूर्यकुमार यादव (57) की अर्धशतकीय पारी के दम पर 7 विकेट पर 184 रन बनाए. पंजाब के लिए अर्शदीप, यानसेन और विशाख ने दो-दो विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए जवाब में पंजाब ने इंग्लिस और प्रियांश के बीच 109 रन की साझेदारी के दम पर 18.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. कप्तान श्रेयस अय्यर 26 रन बनाकर नाबाद रहे. पंजाब ने पावरप्ले में एक विकेट खोया, इसके बाद इंग्लिस और प्रियांश ने आक्रामक अंदाज में रन बनाए. सेंटनर ने दो विकेट चटकाए, लेकिन पंजाब की बल्लेबाजी बहुत मजबूत रही.
अर्शदीप सिंह की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और प्रियांश आर्य और जोश इंग्लिस की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराकर आईपीएल 2025 के लीग चरण में शीर्ष दो में जगह बना ली. इस जीत से पंजाब किंग्स ने 14 मैचों में 19 अंकों के साथ लीग चरण का समापन शीर्ष स्थान पर किया, जबकि मुंबई इंडियंस 16 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही.
‘जब आप मुश्किल में होते हैं…’, जीत के बाद श्रेयस अय्यर ने इनकी तारीफ में बांधे पुल, फाइनल के लिए भरी हुंकार
सौरव गांगुली के बड़े भाई-भाभी के साथ बड़ा हादसा, बीच समुंदर पलटी स्पीडबोट, बाल-बाल बची जान
ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए हुआ करार, भारत-इंग्लैंड सीरीज में यहां देख सकेंगे मुकाबले