दोनों ओर के बल्लेबाज गेंदबाजों के सामने नतमस्तक नजर आए. मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी जब हाथ मिलाने लगे तब सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में, नेटिजेंस ने दावा किया है कि रहाणे हाथ मिलाते समय ‘क्या फालतू बैटिंग करी हमने’ कहते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्हें मराठी में यह कहते हुए देखा जा सकता है, “काय फालतू बॅटिंग केली ना आम्ही.” श्रेयस और अजिंक्य दोनों ही महाराष्ट्र से हैं और अपनी घरेलू टीम के सदस्य होने के नाते दोनों अपनी भाषा में बात कर रहे थे.
मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लो-स्कोरिंग थ्रिलर में केकेआर के हारने के बाद, रहाणे पीबीकेएस के कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ त्वरित और खुलकर बातचीत में शामिल हुए. उन्होंने कहा, “हम सभी ने देखा कि क्या हुआ, मैं अपनी कोशिश से निराश हूं और जिम्मेदारी लेता हूं. बल्लेबाजी में लापरवाही रही, गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. हमें आत्मविश्वास बनाए रखते हुए आगे बढ़ना होगा, टूर्नामेंट का आधा हिस्सा बाकी है.”
प्रतियोगिता में पीबीकेएस ने शुरुआत में कुल 111 रन बनाए. हालांकि, टीम ने आईपीएल के सबसे कम स्कोर का बचाव करते हुए विपक्ष को 95 रन पर समेट दिया. हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने पहली पारी में पीबीकेएस की बल्लेबाजी इकाई को तहस-नहस कर दिया, इसके बाद युजवेंद्र चहल और मार्को जेनसन ने दूसरी पारी में प्रभावशाली प्रदर्शन किया और क्रमशः 4/28 और 3/17 के गेंदबाजी आंकड़े के साथ केकेआर को रोक दिया. मैच में जीत के साथ पंजाब किंग्स अब छह मैचों में आठ अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स सात मैचों में छह अंकों के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है.
पाकिस्तान क्रिकेट में छिड़ी विरासत की लड़ाई; शोएब अख्तर का तीखा रिएक्शन, जानें मामले की क्या है वजह?
कांप रही थीं प्रीति जिंटा! फिर जीत के बाद खूब उछलीं, चहल को भी लगाया गले; डिंपल गर्ल का सेलीब्रेशन
चहल के कहर से केकेआर ध्वस्त, फिर आया आरजे महवश का ‘प्यार’, इंस्टा पोस्ट कर दिया ये तमगा