IPL 2025 CSK vs LSG: चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरकार पांच मैचों से चली आ रही अपनी हार का सिलसिला तोड़ दिया. लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ धोनी की पीली जर्सी वाली टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. धोनी ने एक बार फिर पुराने दिनों की याद दिला दी और रन चेज की अपनी महारत दिखाते हुए चेन्नई को जीत दिलाई, जिससे उनकी टीम की पांच मैचों से चली आ रही हार का सिलसिला टूट गया. जब धोनी मैदान पर उतरे, तब चेन्नई का स्कोर 115/5 था और जीत के लिए अंतिम पांच ओवरों में 52 रन चाहिए थे. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के निर्णयों ने चेन्नई को फिर से जीत का स्वाद चखाया. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. लेकिन धोनी का एक भावुक और विनम्र अंदाज एक बार फिर लोगों का दिल जीत गया, जब उन्होंने सवाल उठाया कि उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड क्यों दिया गया, जबकि बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज नूर अहमद ने शानदार गेंदबाजी की थी.
चेन्नई की लखनऊ सुपर जायंट्स पर पांच विकेट से जीत के बाद धोनी ने कहा, “आज भी मैं सोच रहा था – ‘मुझे ये अवॉर्ड क्यों दिया जा रहा है?’ नूर ने वाकई बहुत अच्छी गेंदबाजी की. मुझे लगता है कि नूर अहमद ने अच्छी गेंदबाजी की. नई गेंद से गेंदबाजी और बीच में जब नूर और जड्डू ने एक साथ चार या पांच ओवर फेंके. मुझे लगता है कि ये दो ऐसे समय थे, जब हमने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया.” नूर अहमद ने अहम रोल निभाया. उनके खाते में विकेट तो कोई नहीं आया, लेकिन उन्होंने 4 ओवर में केवल 13 रन देते हुए किसी भी बड़े स्कोर को टाल दिया.
विकेटकीपर बल्लेबाज कप्तान धोनी ने हालात का तेजी से आंकलन किया और जीत के लिए एक बेहतरीन रणनीति बनाई. दूसरी छोर पर शिवम दुबे ने आक्रामक बल्लेबाजी कर टीम को जरूरी रफ्तार दी. अंत में चेन्नई ने 167 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया और लखनऊ को हराकर सीज़न की दूसरी जीत दर्ज की. धोनी ने 11 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाए, उनका स्ट्राइक रेट रहा 236.36. 43 साल की उम्र में धोनी आईपीएल इतिहास के सबसे उम्रदराज ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बनने वाले खिलाड़ी बन गए.
चेन्नई की गेंदबाजी तो दमदार रही, लेकिन बल्लेबाज़ी विभाग में बदलाव की ज़रूरत महसूस की गई. इसी के चलते डेवोन कॉनवे को टीम से बाहर कर 20 वर्षीय अनकैप्ड आंध्र प्रदेश के बल्लेबाज शेख रशीद को मौका दिया गया. शेख रशीद ने 19 गेंदों में 27 रन बनाकर पॉवरप्ले में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. उनकी पारी में 6 चौके शामिल थे. चेन्नई ने पावरप्ले में 59/1 रन बनाकर रन चेज़ की नींव मजबूत कर दी.
शेख रशीद की टाइमिंग और शॉट सिलेक्शन काफी शानदार रहा. उन्होंने अपनी छोटी सी पारी में बेहतरीन ड्राइव्स और क्लासिक शॉट्स खेले. धोनी ने युवा बल्लेबाज़ की तारीफ़ करते हुए कहा, “मुझे लगता है उसने आज बहुत अच्छी बल्लेबाज़ी की. वह पिछले कुछ सालों से हमारे साथ है. इस साल वह नेट्स में तेज और स्पिन दोनों गेंदबाजों के खिलाफ अच्छा खेल रहा है. ये तो बस शुरुआत है.”
MS Dhoni Video: फिर दिखा धोनी का पुराना रूप, इस फैसले ने पलट दिया मैच का रुख
बॉलीवुड गाने के शौकीन निकोलस पूरन, ऋषभ पंत के साथ गाया गाना, बना शानदार माहौल, देखें Video