23.1 C
Ranchi
Advertisement

शर्मनाक कलंक का रिकॉर्ड! जीत में छिप गया CSK का दर्द, पहली बार IPL में हुई ऐसी शर्मसार

IPL 2025 Worst Season Ever For CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात को 83 रन से हराकर जीत के साथ आईपीएल 2025 का अंत किया. हालांकि, यह सीजन सीएसके के इतिहास का सबसे खराब रहा, टीम पहली बार प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही.

IPL 2025 Worst Season Ever For CSK: आईपीएल 2025 का अंत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने जीत के साथ किया. धोनी की कप्तानी में उन्होंने रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (GT) को 83 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने युवा बल्लेबाजों के दम पर 5 विकेट पर 230 रन बनाए, जिसके जवाब में गुजरात की पूरी टीम 18.3 ओवर में केवल 147 रन बनाकर ढेर हो गई. हालांकि इस जीत के साथ सीएसके ने टूर्नामेंट से विदाई ली, लेकिन उनके लिए यह सीजन बेहद निराशाजनक रिकॉर्ड के साथ समाप्त हुआ. 

आईपीएल के इतिहास में यह पहली बार हुआ कि चेन्नई सुपर किंग्स प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले यानी 10वें स्थान पर रही. इससे पहले 2022 में टीम नौवें स्थान पर रही थी, लेकिन 2025 में प्रदर्शन और भी खराब रहा. इसके अलावा सीएसके अपने घर में लगभग सभी टीमों से मात खानी पड़ी. सीजन की शुरुआत चेन्नई ने जोरदार जीत के साथ की थी, लेकिन इसके बाद हार का सिलसिला शुरू हो गया. चेपॉक स्टेडियम, जिसे सीएसके का किला माना जाता था, इस बार पूरी तरह कमजोर साबित हुआ. टीम ने अपने घरेलू मैदान पर खेले गए पांच मैचों में से चार गंवाए. 

आरसीबी, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों ने चेन्नई को चेपॉक में ही हराया. दिल्ली कैपिटल्स ने 15 साल बाद चेपॉक स्टेडियम पर पहली बार जीत दर्ज की, तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 17 साल बाद चेपॉक पर जीत हासिल की. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने भी पहली बार चेपॉक में जीत हासिल की.

सीएसके टीम सभी विभागों में फेल रही

खेल के दोनों विभागों, बल्लेबाजी और गेंदबाजी में टीम का प्रदर्शन असंतोषजनक रहा. बल्लेबाजों में शिवम दुबे (357 रन) और रवींद्र जडेजा (301 रन) ही कुछ हद तक टिके रहे. गेंदबाजी में नूर अहमद ने सबसे अधिक 24 विकेट लेकर प्रभावित किया, लेकिन रविचंद्रन अश्विन और जडेजा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का प्रदर्शन फीका रहा. चेन्नई ने बीच सीजन में कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की चोट के बाद एमएस धोनी को टीम की कमान सौंपी, लेकिन वे भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और चेन्नई को 14 मैचों में से 10 में हार मिली और वे केवल चार मैच ही जीत सके. चेन्नई ने अंतिम समय में अपनी टीम उर्विल पटेल, आयुष म्हात्रे और डेवाल्ड ब्रेविस को शामिल किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. 

अंतिम में सम्मान बचा, लेकिन सीजन निराशाजनक

रविचंद्न अश्विन और रवींद्र जडेज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. गुजरात के खिलाफ अंतिम मुकाबले में सीएसके के लिए आयुष महात्रे और उर्विल पटेल जैसे युवा खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी की. वहीं डेवोन कॉनवे और डेवाल्ड ब्रेविस ने भी अर्धशतक जमाए. जवाब में गुजरात की टीम लक्ष्य का पीछा करने में पूरी तरह असफल रही और बड़ी हार का सामना करना पड़ा. इस जीत से चेन्नई ने भले ही सम्मान बचाया हो, लेकिन पूरे सीजन के प्रदर्शन को नहीं भुलाया जा सकता.

भारत बिना नहीं चला पाकिस्तान क्रिकेट, PSL 2025 फाइनल में हुआ ऐसा, मन मसोसकर रह गए पड़ोसी

टी20 क्रिकेट में सुनील नरेन का दबदबा, एक टीम के लिए सबसे बड़ा बॉलिंग रिकॉर्ड कब्जाया

अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, IPL इतिहास में मैक्सवेल और रसेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर मचाया तहलका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel