IPL 2025: आईपीएल का रोमांच अपने चरम पर है. 9 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में एक ऐसा लम्हा देखने को मिला जिसने क्रिकेट फैंस को चौंका दिया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया यह मुकाबला उस वक्त एक ब्लॉकबस्टर एक्शन थ्रिलर सीन में तब्दील हो गया जब राशिद खान ने एक ‘नो-लुक शॉट’ खेला और यशस्वी जायसवाल ने अपनी फुर्ती और साहस से ऐसा अद्भुत कैच लपक लिया. स्टेडियम में बैठे दर्शक अपनी सीट से उछल पड़े.
‘नो-लुक शॉट’, परफेक्ट टाइमिंग और सनसनीखेज कैच!
यह वाकया गुजरात टाइटंस की पारी के 19वें ओवर का है. राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज तुषार देशपांडे की ओवर की अंतिम गेंद पर राशिद खान ने आंखों से गेंद को देखे बिना ‘नो-लुक शॉट’ खेल दिया. शॉट न केवल परफेक्ट टाइमिंग वाला था, बल्कि उसकी दिशा भी शानदार थी. गेंद हवा में ऊंची गई और लग रहा था कि बाउंड्री के पार जाएगी.
लेकिन तभी स्क्वायर लेग पर फील्डिंग कर रहे यशस्वी जायसवाल ने बिजली की रफ्तार से दाईं ओर दौड़ते हुए एक फुल लेंथ डाइव लगाई और हवा में उड़ते हुए गेंद को कैच कर लिया. यह कैच महज फुर्ती का नहीं. अभूतपूर्व एथलेटिसिज्म और क्रिकेटिंग समझ का उदाहरण बन गया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस रोमांचक कैच का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. फैंस इसे IPL के इतिहास के “Top 5 Catches Ever” में गिन रहे हैं. क्रिकेट प्रेमी और एक्सपर्ट्स इसे एक ऐसा लम्हा मान रहे हैं जो IPL की 17-18 साल की विरासत में पहली बार देखा गया.