IPL 2025 Zaheer Khan and Virat Kohli: आईपीएल 2025 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है और प्लेऑफ की रेस अब बेहद रोमांचक मोड़ पर है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की टीम अपने आखिरी लीग मैच के लिए लखनऊ पहुंच चुकी है, जहां 27 मई को उसका मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होना है.आरसीबी और एलएसजी के बीच होने वाला यह मुकाबला न सिर्फ अंकतालिका के लिहाज से अहम है, बल्कि खिलाड़ियों के आपसी संवाद और मैदान के बाहर के पल भी सुर्खियों में हैं. ऐसे ही एक पल में क्रिकेट फैंस को विराट कोहली और जहीर खान के बीच एक भावनात्मक और हल्के-फुल्के लम्हे की झलक मिली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मैच की तैयारी के बीच यह दृश्य एक मानवीय पहलू को उजागर करता है, जिसमें खेल से इतर रिश्तों और भावनाओं की अहमियत नजर आती है.
लखनऊ सुपर जाएंट्स की ओर से साझा किए गए इस वीडियो में विराट और जहीर खान प्रैक्टिस सेशन के दौरान मिल रहे हैं. इसी दौरान जहीर खान ने कोहली को अपने नवजात बेटे की फोटो मोबाइल फोन में दिखाई. फोटो देखकर कोहली की नजरें फोन पर ही टिकी रह गईं और दोनों के बीच हल्की-फुल्की बातचीत हुई. जहीर ने कहा, “ये देख… मिस्टर फतेहसिंह.” जिस पर कोहली ने जवाब दिया, “ये ठीक है न? किस पर गया है?” जहीर ने बताया कि बेटे के चेहरे के भाव उनके और उनकी पत्नी सागरिका घाटगे दोनों के मिलेजुले हैं. कोहली ने प्रतिक्रिया में कहा, “इसकी आंखें आपके जैसी हैं.” यह प्यारा संवाद अब सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
Simply ‘𝘈𝘸𝘸’ 😍 pic.twitter.com/I4sKfD5JPK
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 25, 2025
आपको बता दें कि जहीर खान हाल ही में पिता बने. उनकी पत्नी सागरिका घाटगे ने विवाह के 8 साल बाद बच्चे को जन्म दिया. जहीर ने अपने बच्चे का नाम फतेह सिंह खान रखा है. गौरतलब है कि विराट कोहली भी हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं. पिछले साल उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने ‘अकाय’ रखा है. अकाय की एक बड़ी बहन भी हैं, जिनका नाम वामिका है. हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद कोहली आध्यात्मिक जीवन में भी सक्रिय नजर आ रहे हैं. उन्होंने रिटायरमेंट के अगले ही दिन वृंदावन स्थित प्रेमानंद महाराज के आश्रम में आशीर्वाद लिया और फिर बीते दिन रविवार को अयोध्या में विराट और अनुष्का हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना करते भी दिखे थे.
RCB vs LSG मैच में होगी तगड़ी लड़ाई
वहीं इन लम्हों के अलावा दोनों टीमों के बीच के अहम मुकाबले की बात करें, तो यह मैच आरसीबी के लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि हार की स्थिति में उन्हें एलिमिनेटर खेलना होगा, जबकि जीत की स्थिति में टीम सीधे क्वालीफायर 1 में पहुंचेगी, जहां हारने के बावजूद उन्हें फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा. ऐसे में इस मुकाबले को लेकर टीम में उत्साह और तैयारी चरम पर है.
CSK में आ रहा है नया बल्लेबाजी कोच! इशारों में ही सुरेश रैना ने खोल दिया सबसे बड़ा राज
IPL 2025 में चोटिल हुआ ये खिलाड़ी, अब पाक-बांग्लादेश सीरीज का नहीं बन पाएगा हिस्सा