टाटा आईपीएल 2023 के प्ले ऑफ में पहुंचने वाली गुजरात टाइटंस पहली टीम बन गयी है. सोमवार को अपने होम ग्राउंड पर सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हराकर गुजरात ने प्ले ऑफ में जगह बना ली है. इस मुकाबले में गुजरात के स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार पारी खेलते हुए अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा. उन्होंने इस मुकाबले में 58 गेंदों पर 13 चौके और 1 छक्के की मदद से शानदार 101 रन बनाए. हालांकि इस मैच में एक अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला जब गुजरात के कोच आशीष नेहरा गिल के शतक पर जश्न मनाते नजर नहीं आए. नेहरा के इस रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें