25.6 C
Ranchi
Advertisement

IPL Points Table: दो जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में आरसीबी टॉप पर, एमआई, सीएसके का बुरा हाल

IPL Points Table: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 50 रनों से हराकर 17 साल बाद चेपॉक में जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 196/7 का स्कोर बनाया, जिसमें रजत पाटीदार (51) और फिल साल्ट (32) ने अहम योगदान दिया. जोश हेजलवुड (3/21) और यश दयाल (2/18) की शानदार गेंदबाजी से CSK 146/8 तक ही पहुंच सकी. इस जीत के साथ ही RCB अंक तालिका में शीर्ष पर और मजबूत हो गया है. आइये जानते हैं बाकी टीमें किस स्थान पर हैं. IPL Updated Points Table after CSK vs RCB match.

IPL Points Table: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 50 रनों से हराकर चेपॉक स्टेडियम में 17 साल बाद जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने कप्तान रजत पाटीदार (51), फिल साल्ट (32) और टिम डेविड (22*) की तेजतर्रार पारियों की बदौलत 196/7 का स्कोर खड़ा किया, जबकि CSK के लिए नूर अहमद (3/36) सबसे सफल गेंदबाज रहे. लक्ष्य का पीछा करते हुए CSK की शुरुआत बेहद खराब रही, जहां जोश हेजलवुड (3/21) और यश दयाल (2/18) ने शीर्ष क्रम को तहस-नहस कर दिया. रचिन रविंद्र (41) और शिवम दुबे (19) ने कुछ संघर्ष किया, लेकिन लियाम लिविंगस्टोन (2/28) ने उन्हें भी पवेलियन भेज दिया. आखिर में एमएस धोनी (30* रन, 16 गेंद) ने कुछ आतिशी शॉट लगाए, लेकिन CSK 146/8 तक ही पहुंच सकी. इस जीत के साथ RCB ने अंक तालिका में अपना शीर्ष स्थान और मजबूती के साथ पक्का कर लिया है. IPL Updated Points Table after CSK vs RCB match.

आईपीएल 2025 की अंक तालिका में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और दो मैच जीतकर 4 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है. उनकी नेट रन रेट (NRR) +2.266 है, जो बाकी सभी टीमों से कहीं बेहतर है. लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने दो मैचों में से एक जीता और एक हारा है, जिससे वे 2 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि उनकी नेट रन रेट +0.963 है. पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक सिर्फ एक-एक मैच खेला है और दोनों ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर 2-2 अंक अर्जित किए हैं, जिसमें पंजाब की नेट रन रेट +0.550 और दिल्ली की +0.371 है.

सातवें स्थान पर फिसली चेन्नई

सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स भी दो-दो अंकों के साथ अंक तालिका में क्रमशः पांचवें, छठे और सातवें स्थान पर हैं. इन तीनों टीमों ने दो-दो मैच खेले हैं, जिनमें से एक जीता और एक हारा है. हालांकि, इनकी नेट रन रेट कम होने के कारण वे शीर्ष चार में जगह नहीं बना सके हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की नेट रन रेट -0.128, कोलकाता नाइट राइडर्स की -0.308 और चेन्नई सुपर किंग्स की -1.013 है, जिससे वे अंक तालिका में नीचे चले गए हैं. CSK Points Table.

एमआई, गुजरात और रॉयल्स सबसे नीचे

मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स अभी तक कोई भी मैच नहीं जीत सके हैं और अंक तालिका में सबसे नीचे हैं. मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस ने एक-एक मैच खेला और दोनों में हार का सामना करना पड़ा, जिससे वे 0 अंकों के साथ क्रमशः आठवें और नौवें स्थान पर हैं. मुंबई की नेट रन रेट -0.493 और गुजरात की -0.550 है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने सबसे खराब प्रदर्शन किया है, उन्होंने अब तक दो मैच खेले और दोनों में हार मिली, जिससे वे -1.882 की खराब नेट रन रेट के साथ 0 अंकों पर रहते हुए अंक तालिका में सबसे आखिरी पायदान पर हैं.

IPL Points Table: आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल

रैंकटीममैचजीतहारनेट रन रेट (NRR)अंक
1रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु2202.2664
2लखनऊ सुपर जायंट्स2110.9632
3पंजाब किंग्स1100.5502
4दिल्ली कैपिटल्स1100.3712
5सनराइजर्स हैदराबाद211-0.1282
6कोलकाता नाइट राइडर्स211-0.3082
7चेन्नई सुपर किंग्स211-1.0132
8मुंबई इंडियंस101-0.4930
9गुजरात टाइटंस101-0.5500
10राजस्थान रॉयल्स202-1.8820

विराट कोहली का नया कीर्तिमान , CSK के खिलाफ रिकॉर्ड बनाकर धवन को छोड़ा पीछे

धोनी ने रच दिया इतिहास, CSK vs RCB मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

तो क्या खत्म हो गया ‘धोनी रिव्यू सिस्टम’ का जादू, विराट कोहली के मामले में फेल हुआ आकलन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel