IPL Turned 18 Top 5 Batsmen and Bowlers: क्रिकेट की दुनिया 18 अप्रैल के दिन पूरी तरह बदल गई. जब भारत में दुनिया की सबसे आकर्षक और पसंद की जाने वाली लीग इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई. 18 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अपनी 18वीं वर्षगांठ मना रहा है. एक ऐसा टूर्नामेंट जिसने क्रिकेट को एक नई पहचान दी और इस खेल के स्वरूप को हमेशा के लिए नया आयाम दे दिया. लीग की शुरुआत भी बेहद यादगार रही, जब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ब्रेंडन मैकुलम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में महज 73 गेंदों पर नाबाद 158 रन (10 चौके और 13 छक्के) की तूफानी पारी खेली. इसी एक पारी ने आईपीएल नामक क्रिकेट महोत्सव की जोरदार शुरुआत कर दी थी. लीग के 18 वर्ष पूरे होने पर आइये जानते हैं कि अब तक कौन से वे बल्लेबाज और गेंदबाज हैं, जिनके नाम पर सबसे ज्यादा रन और विकेट दर्ज हैं. Top 5 Batsmen and Bowlers in IPL.
यह लीग अपने 18वें सीजन में प्रवेश कर चुकी है. अब तक इस लीग में न जाने कितने ही क्रिकटर्स अपना जलवा बिखेर चुके हैं, लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) का जलवा बरकरार है. कोहली आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज के रूप में शीर्ष पर बने हुए हैं. उन्होंने केवल एक ही फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व करते हुए अब तक 258 मैचों में 8,252 रन बनाए हैं, जिसमें आठ शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं. खास बात यह है कि कोहली ने अब तक RCB के लिए एक भी सीजन मिस नहीं किया है, जो उन्हें लीग का सबसे वफादार और रन मशीन बल्लेबाज बनाता है. IPL top 5 Batsmen with most Runs.
रोहित, धवन, वार्नर और मिस्टर आईपीएल भी हैं टॉप 5 में
कोहली के बाद सूची में दूसरे नंबर पर हैं अनुभवी भारतीय ओपनर शिखर धवन, जिन्होंने अब तक 222 मैचों में 6,769 रन बनाए हैं. कोहली के विपरीत, धवन ने अपने आईपीएल करियर में पांच फ्रेंचाइजियों मुंबई इंडियंस (MI), डेक्कन चार्जर्स (DCH), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेला है. तीसरे स्थान पर हैं भारत के पांच बार के आईपीएल विजेता कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma). उन्होंने 263 मैचों में 6,710 रन बनाए हैं. रोहित ने दो टीमों डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेला है और दोनों के साथ ट्रॉफी जीती है, जो उन्हें लीग के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक बनाता है.
ऑस्ट्रेलियाई बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चौथे स्थान पर हैं. वॉर्नर ने 184 मैचों में 6,565 रन बनाए हैं और दिल्ली कैपिटल्स व सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले हैं. उन्होंने SRH को 2016 में उनका पहला खिताब जिताया था. पांचवें नंबर पर हैं सुरेश रैना, जो अब संन्यास ले चुके हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व भरोसेमंद बल्लेबाज रैना ने 205 मैचों में 5,528 रन बनाए हैं और CSK के निलंबन के दौरान गुजरात लायंस के लिए भी खेले थे.
IPL में 18 साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
वहीं अगर गेंदबाजों की बात करें, तो सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं युजवेंद्र चहल, जिन्होंने 166 मैचों में 211 विकेट चटकाए हैं. चहल की शुरुआत मुंबई इंडियंस से हुई थी, लेकिन असली पहचान उन्हें RCB के साथ मिली. बाद में वे राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले और 2024 में पंजाब किंग्स ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में खरीदा. दूसरे स्थान पर हैं अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला, जिन्होंने 192 मैचों में 192 विकेट लिए हैं. चावला दो बार आईपीएल खिताब जीत चुके हैं. 2012 में KKR के लिए विजयी रन भी उन्हीं के बल्ले से आए थे और 2021 में वे CSK की खिताबी टीम का हिस्सा थे. उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) और मुंबई इंडियंस के लिए भी खेला है. IPL Top 5 Bowlers with most Wickets.
तीसरे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज ऑलराउंडर सुनील नरेन हैं. 2012 में KKR से जुड़े नरेन ने 183 मैचों में 187 विकेट लिए हैं. उन्होंने 2012 में 24 विकेट और 2014 में 21 विकेट लेकर KKR को दो खिताब जिताए. 2024 में उनका प्रदर्शन ऐतिहासिक रहा, जब उन्होंने 488 रन बनाए और 17 विकेट लेकर KKR को तीसरा खिताब जिताया. उन्हें अब तक तीन बार 2012, 2018 और 2024 में ‘सीजन का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी’ (MVP) भी चुना गया है.
इस सूची में 187 विकेट के आंकड़े के साथ स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चौथे नंबर पर हैं, जिन्होंने 181 मैचों में यह मुकाम हासिल किया है. उन्होंने RCB, पुणे वॉरियर्स इंडिया और SRH के लिए खेला है और दो बार पर्पल कैप भी जीती है. शीर्ष पांच की सूची में आखिरी नाम है रविचंद्रन अश्विन का, जिन्होंने 218 मैचों में 185 विकेट लिए हैं. अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला है. 2025 में वे वापस CSK से जुड़े, उस टीम के साथ जहां से उनका IPL सफर शुरू हुआ था.
‘पिच पर गेंद…’ MI के खिलाफ मैच गंवाने के बाद बोले पैट कमिंस, बताया कहां हो गई चूक
Dhirendra Shastri Video: पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने शिखर धवन को किया बोल्ड, बल्ले से चौके-छक्के की बरसात, देखें वीडियो