IPL vs PSL: श्रीलंका के विकेटकीपर-बल्लेबाज कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के बचे हुए मैचों के लिए गुजरात टाइटंस (GT) टीम से जुड़ गए हैं. वह जोस बटलर की जगह लेंगे. बटलर प्लेऑफ के लिए उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में इंग्लैंड की एकदिवसीय टीम के लिए चुना गया है, जो 29 मई से शुरू हो रही है. आईपीएल के प्लेऑफ उसी दिन शुरू होने हैं. मेंडिस पिछले सप्ताह तक क्वेटा ग्लैडिएटर्स के साथ पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में थे, उनके विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में खेल रहे थे. उन्होंने आखिरी बार 7 मई को उनके लिए खेला था. trend of leaving PSL and joining IPL continues now Kusal Mendis taken a big decision
अब तक मेंडिस ने नहीं किया है आईपीएल डेब्यू
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, वह सुरक्षा चिंताओं के कारण पीएसएल के शेष भाग के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे और अब वह आईपीएल में खेलने के लिए उत्सुक हैं. इससे पहले मेंडिस कभी भी आईपीएल का हिस्सा नहीं रहे हैं. जीटी के पास अनुज रावत और कुमार कुशाग्र के रूप में दो अन्य विकेटकीपिंग विकल्प हैं. हालांकि, मेंडिस पीएसएल 2025 में ग्लेडिएटर्स के लिए अच्छी फॉर्म में थे, उन्होंने पांच मैचों में 168 की स्ट्राइक रेट से 143 रन बनाए हैं.
The Lankan 🦁 is now a Titan! ⚡#TitansFam, say hello to our latest addition, Kusal Mendis who will replace Jos Buttler from 26th May onwards! 🤩 pic.twitter.com/NxLFCQfsIx
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 15, 2025
मेंडिस के पार टी20 में अच्छे रिकॉर्ड
श्रीलंका के लिए टी-20 में मेंडिस ने 78 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25.60 की औसत और 131.68 की स्ट्राइक रेट से 1920 रन बनाए हैं. इस विकेटकीपर/बल्लेबाज के नाम टी-20 में 15 अर्द्धशतक भी हैं. ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने आईपीएल 2025 फाइनल की मूल तिथि 25 मई तक आईपीएल में भाग लेने वाले अपने सभी खिलाड़ियों को अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दे दिया है. इसी के कारण इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ी दोबारा शुरू हुए आईपीएल के कुछ मैच खेलने के लिए भारत आ पाए हैं.
प्लेऑफ के लिए उपलब्ध नहीं होंगे बटलर
बटलर ने मौजूदा आईपीएल में जीटी के लिए 11 पारियों में 500 रन बनाए हैं, बल्लेबाज का औसत 71.43 और स्ट्राइक रेट 163.93 है. जीटी वर्तमान में अपने 11 मैचों में आठ जीत और तीन हार के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है. अगर टीम प्लेऑफ में पहुंचती है तो उसे बटलर की काफी कमी महसूस होगी. गुजरात का अगला मुकाबला 18 मई को अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम, नई दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा. इस मुकाबले में बटलर मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें…
RCB में शामिल होते समय ‘दुखी’ और ‘गुस्से’ में क्यों थे पाटीदार? 3 साल बाद किया खुलासा