‘टेस्ट मैच खेल रहे हो? CSK के हिमायती दिग्गज ने लताड़ा, इस खिलाड़ी को टीम में लाने की दी सलाह

IPL 2025 CSK vs KKR: पूर्व भारतीय कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत ने आईपीएल 2025 में लगातार पांचवीं हार झेल रही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पर तीखा हमला बोला है. टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत के बाद, चेन्नई की टीम अपनी लय खो बैठी है. श्रीकांत ने CSK की पावरप्ले बल्लेबाजी को 'टेस्ट मैच की रिहर्सल' करार दिया, क्योंकि टीम पावरप्ले के बाद केवल 31/2 रन बना सकी. उन्होंने चेन्नई के प्रदर्शन को लेकर चिंता जताते हुए इसकी आलोचना की. Kris Srikkanth on CSK Performance.

By Anant Narayan Shukla | April 12, 2025 2:57 PM
an image

IPL 2025 Kris Srikkanth on CSK vs KKR match: पूर्व भारतीय कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत ने आईपीएल 2025 में लगातार पांचवीं हार झेल रही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पर जोरदार हमला बोला है. टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत में मुंबई इंडियंस को हराने के बाद, चेन्नई की टीम जैसे अपनी लय ही खो बैठी है. पांच बार की चैंपियन टीम, जो पहले सामूहिक तालमेल की मिसाल मानी जाती थी, अब पूरी तरह बिखरी हुई नजर आ रही है. ‘चीका’ के नाम से मशहूर श्रीकांत ने चेन्नई के इस निराशाजनक प्रदर्शन की जमकर आलोचना की. उन्होंने CSK की पावरप्ले बल्लेबाजी को ‘टेस्ट मैच की रिहर्सल’ बताया. क्योंकि टीम पावरप्ले के बाद सिर्फ 31/2 रन ही बना सकी.

चेन्नई की हालत अब ऐसी हो गई है जैसे पवनचक्की से लड़ रही हो और यह साफ दिखा जब डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें चेपॉक में करारी शिकस्त दी. कोलकाता ने पीली जर्सी वाली इस टीम को न सिर्फ हराया, बल्कि एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से हराकर उसकी कमजोरियों को उजागर कर दिया. यह चेन्नई की लगातार पांचवीं हार थी. आईपीएल इतिहास में पहली बार उसे चेपॉक में लगातार तीसरी हार मिली है, जो टीम के लिए एक और पहला दर्दनाक अनुभव रहा.

श्रीकांत ने X (पहले ट्विटर) पर लिखा, “चेन्नई की यह अब तक की सबसे खराब हारों में से एक है. पूरी टीम जैसे केवल पुराने रिकॉर्ड और नॉस्टैल्जिया पर चल रही है. अब कुछ हटकर सोचने का वक्त आ गया है. क्यों न ऐसे अनसोल्ड खिलाड़ियों को मौका दिया जाए, जैसे पृथ्वी शॉ? इस वक्त अराजकता भी एक रणनीति हो सकती है. क्या आप इसे आजमाना चाहेंगे?” Kris Srikkanth on CSK Performance.

शुक्रवार को एमएस धोनी ने एक साल बाद फिर से चेन्नई की कप्तानी संभाली. नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम पावरप्ले में ही दबाव में आ गई. 31/2 के स्कोर के बाद टीम कभी उबर नहीं सकी और सिर्फ 103/9 रन बना पाई. जवाब में कोलकाता की टीम ने तूफानी शुरुआत करते हुए सिर्फ 10.1 ओवर में 104 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया और चेन्नई को 8 विकेट से करारी मात दी. इस हार ने CSK के लिए मुश्किलों का अंबार खड़ा कर दिया है.

‘हम सही राह पर…’ सीएसके की भयावह हार के बाद बोले कोच हसी, आगे की रणनीति का किया खुलासा

SRH vs PBKS: हैदराबाद की पिच का हाल, बल्लेबाजी चुस्त या गेंदबाजों का कहर? जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस के लिए आई बुरी खबर, दिन में 800 पुशअप्स लगाने वाला खिलाड़ी हुआ बाहर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version