26.7 C
Ranchi
Advertisement

1 महीने का बैन झेलने के बाद फिर आईपीएल में दिखेंगे कैगिसो रबाडा, डोपिंग का लगा था आरोप

Kagiso Rabada: दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज कैगिसो रबाडा की आईपीएल में फिर से इंट्री हो गई है. इस गेंदबाज को डोप टेस्ट में फेल होने के बाद एक महीने के लिए अस्थाई तौर पर बैन कर दिया गया था. रबाडा पर लगा प्रतिबंध अब हटा लिया गया है और वह आईपीएल में अपनी टीम गुजरात टाइटंस से जुड़ गए हैं.

Kagiso Rabada: डोप टेस्ट में फेल होने के कारण एक महीने का बैन झेलने के बाद गुजरात टाइटंस (GT) के स्टार गेंदबाज कैगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) को फिर से खेलने की अनुमति मिल गई है. रबाडा ने पिछले दिनों खुलासा किया था कि प्रतिबंधित मनोरंजक दवा के सेवन के कारण उनपर अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया था. कैगिसो रबाडा को अब क्रिकेट गतिविधियों में भाग लेने की अनुमति दे दी गई है और वे गुजरात टाइटंस के आईपीएल (IPL) अभियान का हिस्सा बनेंगे. दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज को दक्षिण अफ्रीकी नशा मुक्त खेल संस्थान (SAIDS) द्वारा क्रिकेट में वापसी की अनुमति दी गई, जिन्होंने कहा कि उन्होंने एक महीने का प्रतिबंध पूरा कर लिया है और आगे भी मादक द्रव्यों के सेवन को रोकने के लिए शिक्षा और जागरुकता कार्यक्रम भी पूरा कर लिया है. Kagiso Rabada tobe seen in IPL again after facing 1 month ban he was accused of doping

रबाडा ने पूरी प्रक्रिया का किया पालन

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘रबाडा ने मादक द्रव्यों के सेवन के लिए सकारात्मक परीक्षण किया और बाद में 1 अप्रैल 2025 को उनके डोपिंग अपराध के आरोप की सूचना दी गई. एक अस्थाई निलंबन लगाया गया था और रबाडा तुरंत भारत से दक्षिण अफ्रीका लौट आए थे.’ विशेष रूप से मादक द्रव्यों के सेवन से संबंधित दक्षिण अफ्रीकी डोपिंग रोधी नियमों के अनुसार, खिलाड़ी को मादक द्रव्यों के सेवन के उपचार कार्यक्रम को पूरा करने का अवसर दिया गया था. इसमें कहा गया है, ‘रबाडा द्वारा अपने उपचार कार्यक्रम के दो सत्र संतोषजनक ढंग से पूरे करने के बाद, उनका अस्थाई निलंबन समाप्त हो गया. खिलाड़ी ने प्रभावी रूप से एक महीने की अयोग्यता अवधि पूरी कर ली है और अब वह खेल में भागीदारी फिर से शुरू कर सकते हैं.’

मनोरंजन के चक्कर में ड्रग्स ले बैठे थे रबाडा

रबाडा के मनोरंजन के लिए नशीली दवाओं के सेवन की खबरें आने के बाद, 30 वर्षीय खिलाड़ी ने एक बयान जारी किया. रबाडा ने कहा, ‘आगे बढ़ते हुए, यह क्षण मुझे परिभाषित नहीं करेगा. मैं वही करता रहूंगा जो मैंने हमेशा किया है, लगातार कड़ी मेहनत करता रहूंगा और अपने खेल के प्रति जुनून और समर्पण के साथ खेलता रहूंगा.’ दूसरी ओर, गुजरात टाइटंस के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज के मनोरंजन के लिए प्रतिबंधित दवा के उपयोग से संबंधित सभी प्रक्रियाओं का ‘अक्षरशः पालन’ किया जा रहा है.

सोमवार को ट्रेनिंग सत्र में मौजूद थे रबाडा

सोलंकी ने वानखेड़े स्टेडियम में टाइटंस के ट्रेनिंग सत्र के दौरान मीडिया से कहा, ‘जहां तक कल के मैच का सवाल है, तथ्य यह है कि पिछले एक महीने में लिए गए सभी निर्णयों और जो कुछ भी हुआ है उसे देखते हुए, वह अब उपलब्ध है.’ उन्होंने कहा, ‘कागिसो अपने फैसले में त्रुटि पर खेद व्यक्त किया है लेकिन वह अपने पसंदीदा खेल को फिर से खेलने के लिए बहुत उत्सुक है. वह इससे सबक लेगा और हम उसे अभ्यास में वापस लाने के लिए उत्सुक हैं.’ सोलंकी ने कहा कि इस मामले में संबंधित पक्षों द्वारा सभी प्रक्रियाओं का पालन किया गया था क्योंकि 29 वर्षीय रबादा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से पहले गुजरात टाइटंस के साथ ट्रेनिंग की.

टिम पेन ने रबाडा को जमकर लगाई फटकार

हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टिम पेन ने कहा कि रबाडा की हरकतें एक निजी मामला है, लेकिन इस मामले को छुपाना ठीक नहीं है. पेन ने कहा, ‘यह कोई व्यक्तिगत मुद्दा नहीं है, यह आपके निजी जीवन में घटित होने वाली बात है. मनोरंजन के लिए या प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए ड्रग्स लेना कोई व्यक्तिगत मुद्दा नहीं है जिसे सिर्फ़ एक महीने के लिए छिपाया जा सके. किसी व्यक्ति को आईपीएल से बाहर किया जा सकता है, उसे वापस दक्षिण अफ्रीका भेजा जा सकता है और हम इसे ऐसे ही दबा देते हैं. फिर हम उसे वापस लाएंगे जब वह अपना प्रतिबंध पूरा कर लेगा.’

ये भी पढ़ें:-

जिंदगी और मौत से जूझ रहा पिता और बेटा IPL 2025 में लगा रहा चौके-छक्के, सिंह के जज्बे की दास्तां

IPL 2025: ‘दिग्गज को फोन लगाओ, वीडियो देखो…’ फॉर्म से त्रस्त ऋषभ पंत को सहवाग की नसीहत

‘वैभव की तरह शतक मत बनाना’, आयुष म्हात्रे को कैरियर की शुरुआत में ही किसने दी ये सलाह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel