‘जिसने ठुकराया उसी से इंतेगाम’, काव्या मारन को मैदान में किसने रुलाया?

Kavya Maran: काव्या मारन की टीम को कल के मुकाबले में मिली हार के बाद हताश देखा गया. हैदराबाद के पूर्व खिलाड़ी पूरन ने 26 गेंदों पर 70 रनों की तूफानी पारी खेली.

By Ayush Raj Dwivedi | March 28, 2025 4:13 PM
an image

Kavya Maran: आईपीएल के कल हुए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच हुए मुकाबले पूरन का तूफान देखने को मिला. काव्या मारन को यह उम्मीद थी कि उनके गेंदबाज 191 रन का बचाव करेंगे लेकिन निकोलस पूरन ने उनका यह सपना चूर-चूर कर दिया.

SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए, लेकिन LSG ने महज 16.1 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मैच में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं निकोलस पूरन ने. पूरन, जिनकी तूफानी पारी ने हैदराबाद को बुरी तरह रौंद दिया. पूरन के बल्ले से निकली 26 गेंदों पर 70 रनों की तूफानी पारी ने SRH के गेंदबाजों और काव्या मारन की उम्मीदों को ताश के पत्तों की तरह गिरा दिया.

मायूस दिखी काव्या मारन

काव्या मारन के चेहरे पर मायूसी साफ देखी जा सकती थी, खासकर तब जब पूरन लगातार गेंदों को स्टैंड में भेजते गए. यह स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि काव्या मारन के चेहरे पर ऐसा आभास हो रहा था जैसे वह रो पड़ेंगी. सोशल मीडिया पर उनकी उदास तस्वीरें वायरल हो गईं.

पूरन ने ले लिया बदला

निकोलस पूरन का यह प्रदर्शन उनके लिए एक तरह का बदला भी था. 2019 में पंजाब किंग्स के साथ आईपीएल डेब्यू करने के बाद उन्होंने 3 सीजन तक अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि, काव्या मारन की टीम SRH ने 2022 सीजन में उन्हें 10.75 करोड़ की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया था. SRH के लिए खेलते हुए पूरन ने शानदार प्रदर्शन किया था, 14 मैचों में 144 के स्ट्राइक रेट से 306 रन बनाए थे. इसके बावजूद उन्हें 2023 सीजन में SRH द्वारा छोड़ दिया गया था. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स ने पूरन को अपनी टीम में शामिल कर लिया और इस मैच में उन्होंने अपनी पूर्व टीम SRH के खिलाफ 269 के स्ट्राइक रेट से मात्र 26 गेंदों में 70 रन बनाकर अपना बदला पूरा किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version