हार के बाद उनके चेहरे पर जो निराशा झलकी, वह साफ तौर पर देखा जा सकता था. काव्या मैदान की ओर शांत भाव से देख रही थीं, लेकिन जब अभिषेक शर्मा सिराज की गेंद पर कैच आउट हुए, तो उनका गुस्सा भी सामने आया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
काव्या मारन हर मैच के दौरान हैदराबाद टीम को स्टेडियम में सपोर्ट करने पहुंचती हैं लेकिन इस सीजन उनकी टीम की प्रदर्शन में निराशा ही हाथ लगी है. आईपीएल के शुरू होने से पहले हैदराबाद टीम ने दावा किया था कि वह इस सीजन 300 रन के आंकड़े को पार करेंगे, लेकिन पहले मैच के बाद से टीम के प्रदर्शन ने इन दावों की हवा निकाल दी.
अभिषेक शर्मा का खराब प्रदर्शन
सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का खराब प्रदर्शन भी लगातार जारी है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस मैच में वह जल्दी आउट हो गए. उन्होंने 16 गेंदों में सिर्फ 18 रन बनाए और गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने उन्हें पांचवे ओवर में आउट कर दिया. अभिषेक ने एक लेंथ डिलीवरी पर ऊंचा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले के किनारे पर लग गई और वह कैच आउट हो गए.
काव्या मारन भारत के बड़े बिजनेसमैन और सन ग्रुप के चेयरमैन कलानिधि मारन की बेटी हैं. काव्या का जन्म 3 नवंबर 1991 को चेन्नई में हुआ था. उन्होंने स्टेला मैरिस कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है. साथ ही यूके से एमबीए की डिग्री हासिल की है.