मैच के बाद पोस्ट-मैच प्रजेंटेशन में कमिंस ने कहा, “कमाल का प्रदर्शन रहा. यह मैदान हमारे खेलने के अंदाज के लिए एकदम मुफीद है. गेंद यहां अच्छे से बल्ले पर आती है. अगर कोई ओवर 10 रन से कम का होता है तो बतौर गेंदबाज उसे हम बड़ी जीत मानते हैं. यह थोड़ा पागलपन है कि इतने बड़े स्कोर का पीछा करते हुए भी आत्मविश्वास बना रहता है. मैं अभिषेक की बल्लेबाजी का बड़ा फैन हूं. हमने बल्लेबाजी की रणनीति में कोई बदलाव नहीं किया क्योंकि हमें अपने खिलाड़ियों की क्षमताओं पर भरोसा है. हमारे फैंस शानदार हैं, हमेशा झंडे लहराते हैं और जबरदस्त माहौल बनाते हैं.”
मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. PBKS के ओपनर प्रियांश आर्या (13 गेंदों में 36 रन, दो चौके और चार छक्के) और प्रभसिमरन सिंह (23 गेंदों में 42 रन, सात चौके और एक छक्का) ने 66 रनों की तेज शुरुआत दी. इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (36 गेंदों में 82 रन, छह चौके और छह छक्के) की तूफानी पारी और अंत में मार्कस स्टोइनिस (11 गेंदों में 34 रन, एक चौका और चार छक्के) के धमाके से टीम ने 20 ओवर में 245/6 रन बनाए. SRH की ओर से हर्षल पटेल ने 42 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि ईशान मलिंगा ने 45 रन देकर 2 विकेट लिए.
246 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा (55 गेंदों में 141 रन, 14 चौके और 10 छक्के) और ट्रेविस हेड (37 गेंदों में 66 रन, नौ चौके और तीन छक्के) ने जबरदस्त ओपनिंग की और 171 रनों की साझेदारी कर दी. हेड के आउट होने के बाद भी अभिषेक ने रन बरसाने का सिलसिला जारी रखा, वहीं हेनरिक क्लासेन (21*) और ईशान किशन (9*) ने मिलकर टीम को 9 गेंद शेष रहते जीत दिला दी. इस जीत के साथ सनराइजर्स अंक तालिका में दो जीत और चार हार के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गया है.
अभिषेक की सफेद पर्ची कब से थी जेब में? ट्रेविस हेड ने बताया, किसके लिए था ये खास सेलीब्रेशन, क्या लिखा था इसमें, जानें
कौन है लकी चार्म जो मैदान पर आया? अभिषेक शर्मा ने बताया, शतक के लिए युवी ही नहीं किसी और को भी कहा थैंक्यू
बीच मैच कंगारू फाइट! मैक्सवेल से भिड़े ट्रेविस हेड, बीच बचाव को उतरे अंपायर