इस मैच में बुमराह ने लुटाए सबसे अधिक रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने वेंकटेश अय्यर के 42 रन और नितीश राणा के 33 रनों की पारी के दम पर मुंबई इंडियंस को 158 रनों का लक्ष्य दिया. केकेआर को पहले बल्लेबाजी करते हुए पावर प्ले में तीन झटके लगे. तीने बल्लेबाज 10 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. कई मैचों में धाकड़ बल्लेबाजी करने वाले सुनील नारायण तो गोल्डन डक का शिकार हो गए. जसप्रीत बुमराह की एक इनस्विंग गेंद को उन्होंने छोड़ दिया और वह सीधा उनके विकेट से टकराया और वह बोल्ड हो गए.
IPL 2024: ऋषभ पंत पर लगा 1 मैच का बैन, आरसीबी के खिलाफ यह स्टार करेगा कप्तानी
IPL 2024: आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले 7 बल्लेबाजों के नाम
नहीं चला रिंकू सिंह का बल्ला
हालांकि आज के मुकाबले में जसप्रीत बुमराह काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 39 रन लुटाए, जो इस सीजन में उन्होंने अब तक किसी भी मैच में खर्च नहीं किए थे. उन्हें दो सफलता भी मिली. वेंकटेश ने बुमराह को ही निशाना बनाया. केकेआर को रिंकू सिंह से काफी उम्मीदें थी, लेकिन वह 12 गेंद पर केवल 20 रन बना सके. हालांकि अपनी पारी में उन्होंने दो शानदार छक्के जरूर जड़े. रमनदीप सिंह ने 8 गेंद पर 17 रनों की पारी खेली और केकेआर को 157 के स्कोर तक पहुंचाया. 24 रन आंद्रे रसेल के बल्ले से निकले.
ईशान किशन ने खेली बेहतरीन पारी
मुंबई की पारी की बात करें तो 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत बेहद शानदार रही. सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और रोहित शर्मा ने पावर प्ले में टीम के लिए 50 रनों की साझेदारी की. मुंबई को पहला झटका 65 के रन पर ईशान किशन के रूप में 7वें ओवर में लगा. किशन 22 गेंद पर 40 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद कोई भी बल्लेबाज उनसे बड़ा स्कोर नहीं कर पाया. तिलक वर्मा ने टीम के लिए 17 गेंद पर 32 रन जोड़े लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. मुंबई वैसे ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी थी. इस मैच का उसके लिए कोई मतलब नहीं था.