26.9 C
Ranchi
Advertisement

IPL 2025 में विराट ने की गेंदबाजी से शुरुआत! देखते रह गए सभी

KKR vs RCB IPL 2025: आईपीएल के पहले ही मुकाबले में एक रोचक घटना सामने आई है. विराट कोहली को पहला ओवर फेंकते हुए दिखाया गया है.

KKR vs RCB IPL 2025: IPL 2025 का रोमांचक आगाज हो चुका है. कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. मैच से पहले बॉलीवुड सितारों ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत लिया. लेकिन मैच के शुरू होते ही एक अजीबोगरीब चीज देखने को मिला है. मैच में पहला ओवर विराट कोहली को डालते हुए दिखाया गया है. जिसके बाद सब हैरान रह गए. आइए जानते हैं इसके बारे में

विराट कोहली ने डाला पहला ओवर?

मैच शुरू होते ही दर्शकों को एक चौंकाने वाला नज़ारा देखने को मिला. दरअसल IPL 2025 के पहले ओवर में टीवी स्क्रीन पर विराट कोहली का नाम बतौर गेंदबाज दिखाया गया! यह देखकर सभी हैरान रह गए, क्योंकि कोहली नियमित गेंदबाज नहीं हैं और वह बहुत कम ही गेंदबाजी करते हैं. हालांकि, असल में यह एक ब्रॉडकास्टिंग एरर था.

Kkr Vs Rcb Ipl 2025 1
Ipl 2025 में विराट ने की गेंदबाजी से शुरुआत! देखते रह गए सभी 3

यह तस्वीरे सोशल मीडिया से ली गई है (सौजन्य Star Sports)

असल में पहला ओवर RCB के अनुभवी तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड डाल रहे थे, लेकिन ब्रॉडकास्टर्स ने गलती से स्क्रीन पर विराट कोहली का नाम दिखा दिया. हालांकि, इस गलती को जल्द ही सुधार लिया गया और कोहली ने कोई गेंदबाजी नहीं की.

अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई केकेआर

RCB के अनुभवी तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड ने IPL 2025 की शानदार शुरुआत की. उन्होंने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर KKR को बड़ा झटका दिया. खबर लिखे जाने तक केकेआर के 17.4 ओवर में 163 रन बन चुके हैं.

विराट कोहली 400 T20 मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय बनेंगे

इस मुकाबले के साथ विराट कोहली अपने करियर का 400वां T20 मैच खेल रहे हैं. इसके साथ ही वह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 400 मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. उनसे पहले रोहित शर्मा (448 मैच) और दिनेश कार्तिक (412 मैच) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel