KKR vs RR, IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स ने वर्षा बाधित मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. राजस्थान रॉयल्स के लिए यह मुकाबला काफी अहम है. अगर राजस्थान यह मुकाबला जीत जाता है तो उसे अंक तालिका में दूसरे नंबर पर जगह मिलेगी. हारने की स्थिति में टीम तीसरे नंबर पर रहेगी. फिर उसे एलिमिनेटर खेलना होगा, वह भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी टीम से भिड़ना होगा. मैच रद्द होने की स्थिति में राजस्थान तीसरे नंबर पर ही रहेगा. कप्तान संजू सैमसन चाहेंगे कि अगर पांच ओवर का मैच भी हो तो वे जीत हासिल करना चाहेंगे. अब तक स्पष्ट नहीं है कि मैच कितने ओवर का होगा. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली केकेआर के लिए इस मुकाबले में हार-जीत का कोई अंतर नहीं है.
संबंधित खबर
और खबरें